Raipur News : राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सामने आए एक और वीडियो ने खलबली मचा दी है। वायरल हो रहे यह वीडियो आंबेडकर अस्पताल के बाहर की है। जहां दो युवक एक को बुरी तरह से पीट रहे हैं। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए। यह पूरा मामला मौदहापारा इलाके का है। बता दें कि दो दिन पहले ही मौदहापारा इलाके में मारपीट की वारदात हुई थी, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। वहीं अब खुलेआम मारपीट की घटना ने पुलिस को परेशान कर दिया है।