23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में रविवार को बारिश की कामना व क्षेत्र में सुख ,समृद्धि, खुशहाली के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजापडा़व क्षेत्र के 65 ग्राम, पारा, टोला से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

2 min read
Google source verification
अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल

अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की गई भीमा देव की विशेष पूजा-अर्चना, 65 गांवों के हजारों लोग हुए शामिल

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में रविवार को बारिश की कामना व क्षेत्र में सुख ,समृद्धि, खुशहाली के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजापडा़व क्षेत्र के 65 ग्राम, पारा, टोला से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। उन्होंने अपने-अपने ग्रामों से मंडल भीमा को मनाने के लिए आदिवासी परंपरा के अनुसार भोग प्रसादी लाए हुए थे। उसे अर्पण करते हुए हर्षोल्लास के साथ प्रसाद पान करते हुए मंडल भीमा को मनाया गया।
इस दौरान मंडल भीमा की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रभर के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया। उनसे क्षेत्रभर के लोगों ने प्रार्थना करते हुए इस वर्ष भी अकाल से क्षेत्रवासियों को मुक्ति मिले, धन-धान्य से ग्रामीणजन समृद्ध रहते हुए सदैव देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना में समर्पित रहे। ऐसी प्रार्थना करते हुए अच्छी बारिश की मांग देवी-देवताओं से की गई।
ज्ञात हो कि राजापडा़व क्षेत्र के परंपरानुसार 65 ग्राम पारा टोला के हजारों आदिवासियों द्वारा प्रकृति के साथ तालमेल बनाते हुए क्षेत्र की सुख, शांति के लिए मंडल भीमा जातरा का आयोजन किया गया। मान्यता के अनुसार जात्रा होने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती ह,ै जिसके लिए क्षेत्रभर के झांकर, पुजारी, पटेल, सिरहा, गुनिया द्वारा देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से बारह पाली के माटी झांकर लखनू राम नेताम, वरिष्ठ मुखिया मयाराम नेताम, दीनाचंद मरकाम, सगरु राम व 8 ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीण मुखिया विशेष रूप से शामिल रहे।

----------------

बुजुर्ग दिव्यांग ने मदद के लिए शासन-प्रशासन से लगाई गुहार, ट्राईसाइकिल की है दरकार
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ उदंती अभयारण्य क्षेत्र के गांव अमाड़ में दिव्यांग पवित्रो राम पिता कोंदा राम (60) जाति राउत ने मदद के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है। पवित्रो राम आजीविका चलाने के लिए गांव में ही झोपडी बनाकर छोटा सा किराना दुकान संचालित करता था। एक वर्ष पूर्व किराना सामान खरीदी करने के लिए जा रहे थे कि अचानक दुर्घटना के शिकार हो जाने से एक पैर की हड्डी टूट गई। जिसका इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुआ। अंतत: पवित्रो राम एक पैर से दिव्यांग हो गया। उसे चलने-फिरने में भयंकर परेशानी होती है। दिव्यांग सर्टिफिकेट में 52 प्रतिशत दिव्यांगता होने के कारण मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल नहीं मिल पाई। बड़ी मुश्किलों से लकड़ी के सहारे बुजुर्ग चलने को मजबूर है। ट्राईसाइकिल दिलाने की मांग बुजुर्ग पवित्रो राम ने संबंधित विभाग से की है।
ग्राम पंचायत अमाड़ के सरपंच पुस्तम नागेश ने बताया कि जनपद पंचायत मैनपुर में संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया 52 प्रतिशत दिव्यांगता की स्थिति में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का पात्रता नहीं है। सामान्य ट्राईसाइकिल के लिए बात हुई है। आने पर प्राथमिकता के तौर पर पवित्रो राम के घर पहुंचा कर ट्राईसाइकिल दिया जावेगा।
------
सामान्य ट्राईसाइकिल के लिए जिला कार्यालय को मांग पत्र भेजा गया है। प्राप्त होने पर तत्काल ग्राम पंचायत तक पहुंचा कर हितग्राही को ट्राईसाइकिल दिलाई जावेगी।
- राजकुमार ध्रुर्वा, पंचायत इंस्पेक्टर