31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज कुमार पिंगुआ, रीता शांडिल्य उपाध्यक्ष, देखिए पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ की आईएएस एसोसिएशन (CG IAS Association) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ को संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ias association chhattisgarh

एमपी में फिर अधिकारियों के ट्रांसफर, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले

रायपुर. छत्तीसगढ़ की आईएएस एसोसिएशन (CG IAS Association) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ को संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है। यह घोषणा शनिवार को की गई है। इसी के साथ रीता शांडिल्य को उपाध्यक्ष बनाया गया है। आर प्रसन्ना को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि धनंजय देवांगन और तंबोली अय्यज फकीरभाई संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

इसी प्रकार शारदा वर्मा कोषाध्यक्ष बनीं हैं। हिम शिखर गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाए गए हैं। के.सी. देवसेनापति को खेल सचिव बनाया गया है। इसके अलावा निरंजन दासो, रीना बाबा साहेब कंगाले, अंबालागन पी., अंकित आनंद, नीरज कुमार बंसोड़, कार्तिकेय गोयल कार्यकारी सदस्य हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष एडिशनल चीफ सेकेट्री सीके खेतान थे।

आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की लिस्ट

अध्यक्ष: मनोज कु. पिंगुआ

उपाध्यक्ष : रीता शांडिल्य

सचिव : आर प्रसन्ना

संयुक्त सचिव : धनंजय देवांगन, तंबोली अय्यज फकीरभाई

कोषाध्यक्ष : शारदा वर्मा

सांस्कृतिक सचिव : हिम शिखर गुप्ता

खेल सचिव : के.सी. देवसेनापति

कार्यकारी सदस्य
निरंजन दासो
रीना बाबा साहेब कंगाले
अंबालागन पी.
अंकित आनंद
नीरज कुमार बंसोड़
कार्तिकेय गोयल

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से मौत पर 30 दिनों में मिलेगा 50 हजार मुआवजा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: सरकार की इस योजना के तहत बिना गारंटी बैंकों से 10 लाख रुपए तक का मिलता है लोन