24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटीं कई सामाजिक संस्थाएं

कोरोना से जंग: धार्मिक संस्थाएं भी कर रही मदद, श्याम प्रचार सेवा समिति ने जारी रखा है सेवा कार्य

2 min read
Google source verification
गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटीं कई सामाजिक संस्थाएं

गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटीं कई सामाजिक संस्थाएं

रायपुर. लॉकडाउन के समय गरीब, मजदूर और जान को खतरे में डालकर ड्यूटी करने वाने सुरक्षाकर्मियों की मदद कई समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं सामने आई हैं। ये संस्थाएं प्रतिदिन हजारों लोगों को मदद पहुंचा रही हैं। श्री श्याम प्रचार सेवा समिति ने संकट के समय रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रही है और पुलिस जवानों को चाय-नाश्ता का प्रबंध भी कर रही है।
सेवा समिति लगातार पाँचवें दिन 800 पैकेट भोजन वितरण किया। समिति के पूर्व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल व प्रभात अग्रवाल ने बताया कि समिति के सदस्यों ने प्रशासन की मदद से समता कॉलोनी, अमर बस्ती, लाभांडी, झंडा चौक पंडरी और संजय नगर में भोजन बांटा गया।

शौर्य फाउंडेशन ने गरीबों में बांटा भोजन
छत्तीसगढ़ शौर्य फाउंडेशन ने संकट के समय गरीब, छात्र, दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंदों को खाना और राशन वितरित किया है। संस्था के सदस्यों ने पशु-पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था की। संस्था के अध्यक्ष नीरज सेन ने बताया कि सभी सदस्य अपनी क्षमतानुसार मदद कर रहे हैं। इस कार्य में नीरज के अलावा होरीलाल यादव, वेद सिंह, सतीश वर्मा और राकेश कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

चरामेति फाडंडेशन करा रही चाय-नाश्ता
कोरोना वायरस के संक्रमण के समय अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी, डाक्टर, नर्स और विद्युतकर्मियों को चरामेति फाउंडेशन सेवा में जुटा है। यह फाउंडेशन लाखे नगर और खो-खो पारा के पास ड्यूटी कर रहे लोगों को चाय-नाश्ता देने की जिम्मेदारी उठा रहा है। फाउंडेशन के प्रेम प्रकाश साहू, चंद्र नारायण निर्मल, सुधीर शर्मा, राजेंद्र ओझा इस कार्य को कर रहे हैं।

खाटू श्याम मंदिर से 5 हजार भोजन के पैकेट वितरित
समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर से आपदा के समय में लगातार जरूतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन के माध्यम से प्रतिदिन 5 हजार भोजन के पैकेट वितरित किया जा रहा है। सचिव विनय बजाज ने बताया कि कैलाश बजाज के नेतृत्व में विष्णु ड्रोलिया, सुभाष अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, महिला मंडल से संगीता सरावगी, रेखा बजाज, खुशबू केडिया, सुमन अग्रवाल, मिथिलेस अग्रवाल एवं युवा सौरभ, मयंक, केशव, रोहित ड्रोलिया सहित समिति के समस्त कर्मचारी सेवा कार्य में जुटे हैं।