2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने माता के भक्तों को दी बड़ी राहत, जानिए डोंगरगढ़ जाने वाली इन ट्रेनों का टाइम-टेबल

रेलवे ने माता के भक्तों को दी बड़ी राहत, जानिए डोंगरगढ़ जाने वाली इन ट्रेनों का टाइम-टेबल

2 min read
Google source verification
indian Railway

रेलवे ने माता के भक्तों को दी बड़ी राहत, जानिए डोंगरगढ़ जाने वाली इन ट्रेनों का टाइम-टेबल

रायपुर/राजनांदगांव. नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों को अतिरिक्त सुविधा की व्यवस्था देने रेलवे प्रशासन द्वारा करीब आधा दर्जन नान स्टापेज ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ में दिया जा रहा है। वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार भी किया जाएगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर्व में 10 से 18 अक्टूबर के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेंनों का भी डोंगरगढ़ में 10 से 18 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।







































































गाड़ी नं.नामपहुंचछूट
12130हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्स12.2412.26
12129पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्स.13.0813.10
12812हटिया-कुर्ला हटिया एक्स20.5420.56
12811कुर्ला-हटिया हटिया एक्स.16.4516.47
20813पुरी-जोधपुरजोधपुर एक्स.07.0807.10
20814जोधपुर-पुरी जोधपुर एक्स.17.4817.50
12906हावड़ा-पोरबंदर एक्स.13.0513.07
12905पोरबंदर-हावड़ा एक्स.12.3912.41
07007सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स.10.4910.51
07008दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स.09.1509.17

विस्तारित की गई गाडिय़ां व सुविधाएं

मेले के दौरान गाड़ी संख्या 58208 भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, 58818 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, 58817 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक विस्तारित की जा रही है। 68741 दुर्ग -गोंदिया पैसेंजर, 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।

डोंगरगढ़ में मेले के अवसर पर अतिरिक्त सुविधाएं उपरोक्त इस अवधि के दौरान किया गया है जिसमें यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त पुछताछ केन्द्र व यूटीएस खिड़की, अतिरिक्त मूत्रालय तथा शौचालय के अलावा उद्दघोषणा प्रणाली द्वारा निंरतर गाडिय़ों की जानकारी, साफ-सफाई कार्य की देखभाल हेतु अस्थाई नियुक्ति, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काऊट गाईडस, अतिरिक्त टिकट जॉच कर्मचारी, वाणिज्य निरीक्षक की अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है ताकि मेला के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।