15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइसेंस बनवाने RTO जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, वरना ऑफिस में चक्कर लगाते रह जाएंगे

परेशान होकर वाहन मालिक आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगा रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
rto jaipur

लाइसेंस बनाने के लिए खर्च करनी पड़ सकती है दुगुनी फीस

रायपुर. विधानसभा चुनाव और अवकाश के कारण परिवहन विभाग में कामकाज पिछले दो महिनों से ठप है। दस्तावेजी खानापूर्ति करने के बाद परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और नामांतरण तक नहीं हो पा रहा है। परेशान होकर वाहन मालिक आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगा रहे है।

सभी जिलों में रोजाना 100 से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। लेकिन, विभागीय अधिकारियों के नहीं होने के कारण पूरी फाइलें अटकी हुई है। बताया जाता है कि कर्मचारी भी रूटीन कामकाज ही निपटा रहे हैं। पखवाड़े बाद ही इसके सामान्य होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद परिवहन विभाग का अमला दूसरे राज्यों से वाहनों की व्यवस्था के लेकर अधिग्रहण कार्य में जुटा हुआ था।

नए सॉफ्टवेयर से कर्मचारी उलझे
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर वाहन-4 शुरू किए जाने के बाद से विभागीय कर्मचारी उलझ गए है। नया सिस्टम शुरू किए जाने के बाद से लगातार इसमें गड़बड़ी सामने आ रहे है। साफ्टवेयर अपडेट किए जाने से सैकड़ो वाहनों का रिकॉर्ड ही गायब हो गया है। बताया जाता है कि टैक्स की राशि जमा करने के बाद भी वाहनों को कम्प्यूटर ब्लैक लिस्टेड बता रहा है।

शिकायत मुख्यालय तक पहुंची
परिवहन विभाग मुख्यालय ने शिकायत के बाद सभी जिला मुख्यालयों से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्हें लंबित काम तुरंत निपटाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि जिला परिवहन कार्यालय धमतरी में सभी कामकाज वाहन-2.0 साफ्टवेयर से किया जा रहा था। लेकिन, वाहन 4.0 शुरू किए जाने के बाद वाहन मालिकों को दस्तावेजों का सत्यापन कर इसे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कामकाज सामान्य होगा
विस चुनाव और त्योहारी अवकाश के कारण नियमित रूप कामकाज नहीं हो पा रहा था। दैनिक काम कुछ प्रभावित हुआ है। लेकिन, अब कर्मचारियों के लौटने के बाद इसमें तेजी आएगी।
ओ.पी. पॉल, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त