हरतालिका तीज 2023 : तीजा मनाने पहली बार मायके आईं माता कौशल्या, निर्जला व्रत रख सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य
रायपुरPublished: Sep 19, 2023 11:19:16 am
Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर माताएं-बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना और रतजगा कर समय बिताया।


हरतालिका तीज 2023 : तीजा मनाने पहली बार मायके आईं माता कौशल्या, निर्जला व्रत रख सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य
रायपुर। Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर माताएं-बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना और रतजगा कर समय बिताया। कॉलोनियों, मोहल्लों और अपने आसपास के मंदिरों में फुलेरा सजाया। उसके चारों ओर बैठकर कथा सुनी। जैसा कि पौराणिक मान्यता है कि सुहागिनें पति की लंबी उम्र और कुंवारी युवतियां सुयोग्य और अच्छे वर की कामना के लिए तीज व्रत रखती हैं। फुलेरा में पूजा-अर्चना, आरती कर माता पार्वती को सुहाग की अनेक सामग्री अर्पण कर सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य की याचना की।