30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री कराएंगे प्रदेश के 350 जोड़ो का सामूहिक विवाह, दहेज में देंगे फलदार पौधे, आयोजन 25 फरवरी को

पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक, आयोजन 25 फरवरी को साईंस कॉलेज मैदान में, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होगा विवाह।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री कराएंगे प्रदेश के 350 जोड़ो का सामूहिक विवाह, दहेज में देंगे फलदार पौधे, आयोजन 25 फरवरी को

मुख्यमंत्री कराएंगे प्रदेश के 350 जोड़ो का सामूहिक विवाह, दहेज में देंगे फलदार पौधे, आयोजन 25 फरवरी को

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के 350 जोड़ों का विवाह कराएगी। दहेज में दूल्हे को फलदार पौधे सरकार द्वारा दिए जाएगें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहतके साईंस कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेडिया एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

योजना के तहत 350 जोड़ों का विवाह के लिए पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन की कार्यवाही 15 फरवरी तक जारी रहेगी। इस सामूहिक विवाह में इच्छुक माता-पिता निकट के ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित कर अपने बेटे अथवा बेटियों की शादी का पंजीयन करा सकते है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रति जोड़े की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपए की गई है। वर-वधु को इसमें से 20 हजार रूपए तक का ग्रहस्ती का सामान दिया जाएगा। 5 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च की जाएगी।

यह हैं शर्त
मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के कार्डधारी परिवार की प्रथम 2 कन्याओं की शादी, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो की जा सकती है। इस विवाह में गरीबी रेखा का किसी प्रकार का बंधन नहीं है। वधु का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। वर की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए। विभाग के द्वारा निर्धारित प्रपत्र के साथ मुख्यमंत्री खाद्यान कार्ड की कॉपी तथा आयु की प्रमाणीकरण के लिए वर एवं वधु का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।

सरकार देगी जोड़ों को
वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को वैवाहिक कपड़े, श्रृंगार के सामान, सूटकेस, अलमारी, पंखा, स्मार्ट मोबाईल फोन, गद्दा, चादर, तकिया, जूता-चप्पल, चॉदी की पायल, बिछिया एवं मंगलसूत्र के साथ-साथ कूकर, थाली, कटोरा, गिलास, जग, पानी की टंकी, इत्यादि सामग्री प्रदाय की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को उद्यानिकी विभाग के द्वारा नि:शुल्क फलदार पौधे भी वितरित किये जाएगें। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी वधुओं का नि:शुल्क एनिमिया जांच भी किया जाएगा।

Click & Read More Chhattisgarh News.