scriptMBBS Exam: एमबीबीएस और एमडी-एमएस के परचों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, विश्वबिद्यालय ने लिया निर्णय | MBBS and MD-MS papers will be evaluated online | Patrika News
रायपुर

MBBS Exam: एमबीबीएस और एमडी-एमएस के परचों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, विश्वबिद्यालय ने लिया निर्णय

MBBS Exam:परचों के मूल्यांकन के लिए महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन व मध्यप्रदेश में ऑनलाइन सिस्टम है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन सिस्टम से मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी।

रायपुरJan 25, 2025 / 10:47 am

Love Sonkar

MBBS Exam: एमबीबीएस और एमडी-एमएस के परचों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, विश्वबिद्यालय ने लिया निर्णय
MBBS Exam: पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ एंड आयुष विवि अब एमबीबीएस व मॉस्टर ऑफ डॉक्टर (एमडी)- मॉस्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) के परचों का मूल्यांकन ऑनलाइन करवाएगा। इसकी शुरुआत एमबीबीएस फाइनल पार्ट एक की परीक्षा से होगी, जो हो चुकी है। अभी तक संबंधित मेडिकल कॉलेजों में परचों का मूल्यांकन इंटरनल व एक्सटर्नल मिलकर करते थे।
यह भी पढ़ें: MBBS Final Year: अगले महीने होगा एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा, कल तक भर सकेंगे फार्म

इससे रिजल्ट पर विवाद भी हो रहा था। परचों के मूल्यांकन के लिए महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन व मध्यप्रदेश में ऑनलाइन सिस्टम है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन सिस्टम से मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी। प्रदेश एमबीबीएस व एमडी-एमएस कोर्स में सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन की जरूरत महसूस की जा रही थी।

विशेषज्ञ देंगे ट्रेनिंग

हैल्थ साइंस विवि ने ऑनलाइन मूल्यांकन पद्धति लाकर एक तरह से सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन की शुरुआत कर दी है। एमबीबीएस फाइनल ईयर पार्ट एक की परीक्षा 6 से 17 दिसंबर तक हुई। प्रेक्टिकल भी हाल में पूरा हुआ है। ऑनलाइन मूल्यांकन की शुरुआत इसी से की जाएगी। 6 से 9 जनवरी तक एमडी-एमएस की भी परीक्षा हो चुकी है। इसका प्रेक्टिकल चल रहा है। बेहतर मूल्यांकन हो सके, जिसके लिए फैकल्टी को 25 जनवरी को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सॉटवेयर उपलब्ध कराने वाली देश की जानी-मानी कंपनी के विशेषज्ञ फैकल्टी को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेेनिंग नेहरू मेडिकल कॉलेज में दी जाएगी।
कुलपति हैल्थ साइंस विवि पीके पात्रा ने कहा एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार एमबीबीएस और एमडी-एमएस परीक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन किया जाएगा। इससे मूल्यांकन में पारदर्शिता बढ़ेगी। चूंकि यह मूल्यांकन सिस्टम नया है इसलिए फैकल्टी को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उन्हें आंसरशीट के मूल्यांकन में कोई तकनीकी परेशानी न हो।

Hindi News / Raipur / MBBS Exam: एमबीबीएस और एमडी-एमएस के परचों का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन, विश्वबिद्यालय ने लिया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो