
निजी कॉलेज में मेडिकल पीजी की फीस तय, 15 लाख से 25.50 लाख होंगे खर्च
रायपुर.प्रदेश में पहली बार निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) सीट का खाता खुला है। श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को तीन विषयों में पीजी सीट पर दाखिले की मंजूरी मिली है। इनमें फॉरेसिंक साइंस, फॉर्मेकोलॉजी और एनाटॉमी की सीट हैं। यह पहली बार ही है, जब इन पीजी सीट पर दाखिले के लिए फीस का निर्धारण हुआ है। अलग-अलग विषयों के लिए 15 लाख रुपए (3 वर्ष का शुल्क) से 25.50 लाख रुपए फीस तय की गई है।
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश का विनियमन एवं शुल्क निर्धारण) द्वारा फॉरेसिंक साइंस और फॉर्मेकोलॉजी के लिए 6-6 लाख रुपए साल और एनाटॉमी के लिए पांच लाख रुपए साल फीस तय की है। संस्था के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि इसके अतिरिक्त कोई भी शुल्क नहीं लिया जा सकता है। 25 हजार रुपए बतौर कॉशनमनी ली जाएगी, जो की वापसी योग्य होगी। गौरतलब है कि इस साल प्रदेश के चार सरकारी और एक निजी मेडिकल कॉलेज में 201 पीजी की सीट हैं,जो रिकॉर्ड है। इस सीटों पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्रबंधन ने पैथोलॉजी की फीस 15 लाख रखी थी- श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने पैथोलॉजी सीट के लिए 15 लाख, कम्यूनिटी मेडिसीन के लिए 8 लाख व माइक्रोबॉयोलॉजी के लिए 8 लाख रुपए फीस तय करने का प्रस्ताव दिया था।मगर, छत्तीसगढ़ निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कर दिया। पैथोलॉजी सीट के लिए 8.50 लाख, कम्यूनिटी मेडिसीन और माइक्रोबॉयोलॉजी के लिए 7-7 लाख रुपए शुल्क निर्धारित किया है। तो वहीं फॉरेसिंक साइंस, फॉर्मेकोलॉजी, फिजियोलॉजी और एनाटॉमी सीट के लिए जो प्रस्ताव दिए थे, उसे मान्य किया गया है।
सरकारी कॉलेज की फीस- पं. जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पीजी की सर्वाधिक सीट हैं। यहां सालाना फीस इस प्रकार है। शिक्षण शुल्क 20,000 रुपए, सुरक्षा निधि 50,000, पुस्तकालय शुल्क 2,000 रुपए और हॉस्टल फीस 650 रुपए तय है।जो कि निजी कॉलेज की फीस से कई गुना कम है।
ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।जल्द ही काउंसिलिंग की तारीखें घोषित की जाएंगी। निजी और सरकारी दोनों ही कॉलेजों की फीस का निर्धारण कर दिया गया है।
जितेंद्र तिवारी, प्रवक्ता एवं सदस्य काउंसिलिंग कमेटी, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय
Published on:
15 Mar 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
