19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेंट-मुलाकात : CM भूपेश ने चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और गोंडी में हाईस्कूल के निर्माण सहित की 13 बड़ी घोषणाएँ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायपुर जिले की आरंग विधानसभा, ग्राम भानसोज में हैं। यहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए हम सरकारी जमीन उपलब्ध करा रहे हैं। गौठानों, रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। CM भूपेश बघेल लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
भेंट-मुलाकात : CM भूपेश ने चंदखुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और गोंडी में हाईस्कूल के  निर्माण सहित की 13 बड़ी घोषणाएँ

रायपुर जिले की आरंग विधानसभा, ग्राम भानसोज में पहुंचे CM भूपेश बघेल । साथ में मंत्री व अधीकारी

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) द्वारा पूछने पर राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्य ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया था, इसमें उन्होंने खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा जैसे खेलों का आयोजन कराया और भाग भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में विजेता खिलाड़ियों के लिये ईनाम भी रखे गए थे,जिससे उनके जेब में पैसे जाएं।

इसी प्रकार ग्राम नारा निवासी राजकुमारी साहू ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से मिल रहे स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी और कहा कि मैं नियमित रूप से क्लीनिक में जाती हूं, आयरन, कैल्सशियम की गोली भी निःशुल्क मिलती है। डॉक्टर इलाज के पैसे नहीं लेते दवाइयां भी मुफ्त देते हैं।

READ ALSO : CG News : CM भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की रकम लौटाई, खिल उठे चेहरे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने कहा कि गौठानों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए हम सरकारी जमीन उपलब्ध करा रहे हैं। गौठानों, रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सभी को रोजगार मिलेगा। ग्रामीण उद्योग नीति से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। संस्कृति और रोजगार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, सभी को रोजगार मिले हमारा यही प्रयास है। सभी जगह किसान बहुत खुश हैं। धान से पेट्रोल बनाने का कार्य किया जा रहा है, हम धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांग रहे हैं, जिसकी अनुमति केंद्र से नहीं मिल रही है।

CM भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-