
इस तारीख से रद्द रहेंगी ये आधा दर्जन ट्रेनें, लोकल भी नहीं चलेंगी
रायपुर. रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर एवं दुर्ग रेलवे स्टेशनों के बीच मीडिल एवं डाउन लाइन पर 8 और 9 जून को पटरी सुधार का काम चलेगा। इस दौरान ब्लॉक होने से आधा दर्जन एक्सप्रेस और लोकल टे्रनों का परिचालन प्रभावित होगा।
ट्रैफिक ब्लॉक का कार्य डाउन लाइन पर 8 जून को रात 11 बजे से 9 जून को सुबह 9 बजे तक यानी 10 घंटे की मीडिल लाइन पर आठ घंटे रेलगाडि़यां नहीं चलेंगी। इसके कारण कुछ सवारी गाडि़यों को रद्द किया गया है। कुछ गाडियां विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित एवं गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जाएंगी।
गंतव्य से पहले समाप्त, आंशिक रद्द की गई गाडि़यां
- 8 जून साउथ विहार एक्सप्रेस रायपुर में ही समाप्त की जाएगी। इस गाड़ी को 9 जून को रायपुर से 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बनाकर राजेन्द्र नगर के लिए रवाना होगी।
- 8 जून को गेवरारोड से चलने वाली 18239 गेवरारोड- नागपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर नागपुर के मध्य रद्द होगी।
- 8 जून को गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस उसलापुर तक चलेगी। इसे 9 जून को उसलापुर से ही वापस बरौली के लिए चलाया जाएगा।
- 8 जून को 58111 टाटा- इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त कर 9 जून को टाटा के लिए रवाना किया जाएगा।
- 8 जून को झारसुगड़ा- गोंदिया रायपुर में ही समाप्त कर 9 जून को झारसुगड़ा के लिए रवाना होगी।
- 9 जून को 68730 ड़ोंगरगढ़- रायपुर मेमू लोकल को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी।
READ MORE: दिल्ली जाने वाली सबसे सस्ती ट्रेन को रेल राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, बोले- गरीबों को तोहफा
रद्द होने वाली गाडि़यां
- 9 जून को 68701, 68702 रायपुर-दुर्ग,रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 9 जून को 68703/68704 रायपुर-दुर्ग,रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 8 जून को 18240 नागपुर- बिलासपुर, एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस ट्रेन के रैक को 9 जून को 12856 नागपुर- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगाकर चलाया जाएगा।
नियंत्रित गाडि़यां
9 जून को शनिवार को निजामुद्दीन- विशाखापट्नम से चलने वाली 12808 समता एक्सप्रेस को 1:30 घंटे नागपुर डिवीजन में नियंत्रित की जाएगी।
Published on:
07 Jun 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
