26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात में शरारती तत्वों ने कर दिया यह कारनामा, सुनकर आएगी शर्म

राजधानी में आगजनी करने वाले गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक हरकत कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
fire in bikes

रायपुर. राजधानी में आगजनी करने वाले गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक हरकत कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एयरपोर्ट स्थित धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार को अज्ञात लोगों ने ५ बाइक को आग के हवाले कर दिया। इससे बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। इस घटना को शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है। मामले में प्रार्थी ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की विवेचना में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी राजधानी में कई बाइक को फूंक दिया गया है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है फिर भी ऐसे शरारती तत्व नहीं मान रहे हैं।

हाल ही में इन जगहों पर भी लगी थी आग

- 25 अप्रैल को शहर के मेट्रो होटल में आग लगी थी। काफी जद्दोजहद के बाद उस पर काबू पाया जा सका।
- 26 अप्रैल को होटल लालबाग के डायनिंग हाल में आग लगने से गेस्टों और अन्य लोगों ने किसी तरह से कमरे से कूंदकर अपनी जान बचाई थी। यहां आग इतनी भीषण लगी थी कि दमकल की 8 गाडिय़ां बुलानी पड़ी तब जाकर उस पर काबू पाया जा सका।
- इसी दिन दोपहर में सिमरन सिटी के खाली पड़े प्लॉट में भी आग लग गई। इससे पूरे कॉलोनी में आग लगने का अंदेशा था, लेकिन वहां के रहवासियों की जागरुकता से समय रहते ही दमकल को सूचना देकर आग पर काबू पा लिया गया।
- 27 अप्रैल को लोधीपारा चौक स्थित निरामय हॉस्पिटल में आग लगने से खलबली मच गई। मरीजों ने किसी तरह से जान बचाई। सूचना देन के काफी समय बाद निगम की फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना जैसे ही मरीजों और उनके परिजनों को मिली। उनमें दहशत फैल गया। आनन-फानन में मरीजों के परिजन अपने परिचितों का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचने लगे।
- इसी दिन दोपहर में सोना भवन के खाली पड़े प्लॉट में आग लगी थी। दमकल के पहुंचने पर उस पर काबू पाया जा सका।
- 28 अप्रैल को नया रायपुर सेक्टर-2 में अंडर ग्राउंड के लिए बिछाई गई प्लास्टिक पाइप में आग लग गई। मौके पर दमकल की 2 गाडिय़ां बुलाई गईं।
- इस दिन छेरीखेड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया।
- 29 अप्रैल को अवंति विहार स्थित सेंट जेवियसज़् स्कूल परिसर में खड़े पांच वाहनों में आग लगने से वे जलकर खाक हो गए। इससे लाखों का नुकसान हुआ।
-30 अप्रैल को खम्हारडीह के सिलेंडर के फटने से आग लग गई। हालंाकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
- १५ मई को भनपुरी के पेंट फैक्ट्री में आग लगने से ३ लोगों की मौत हुई थी और ४ लोग ंगंभीर रूप से घायल थे।
- 17 मई को पंडरी के महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में आग में आग लगने से दो करोड़ की साडिय़ां जलकर खाक
हो गई।
- 21 अगस्त 2017 को डूमरतराई के थोक मॉकेट में शॉटसर्किट से लगी आग। लाखों का नुकसान।