27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला चोर गिरोह ने सेल्समैन के बैग से निकाले 40 हजार रुपए 

कोतवाली थाने से महज कुछ कदम दूर गोल बाजार के एक जनरल स्टोर में चार महिलाओं ने कलेक्शन के लिए पहुंचे सेल्स एग्जिक्यिूटिव रजनीश गुप्ता के बैग से 40 हजार रुपए पार कर दिए। वारदात मंगलवार को दोपहर के समय हुई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Mar 16, 2016

Female thief gang stolen 40 thousand rupees of sal

Female thief gang stolen 40 thousand rupees of salesmen

बिलासपुर. कोतवाली थाने से महज कुछ कदम दूर गोल बाजार के एक जनरल स्टोर में चार महिलाओं ने कलेक्शन के लिए पहुंचे सेल्स एग्जिक्यिूटिव रजनीश गुप्ता के बैग से 40 हजार रुपए पार कर दिए। वारदात मंगलवार को दोपहर के समय हुई। रजनीश ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में की है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं की तस्वीर कैद हो गई। पुलिस कैमरे से फुुटेज देखने के बाद उन महिलाओं की तलाश कर रही है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना का रजनीश पिता युगल किशोर गुप्ता (21) व्यापार विहार स्थित श्याम एजेंसी में वर्ष 2008 से सेल्स एग्जिक्यिूटिव का काम करता है। वर्तमान में वह जबड़ापारा मौनी बाबा गली सरकंडा में रहता है। रोज की तरह वह मंगलवार को कलेक्शन के लिए पुराना बस स्टैंड व टिकरापारा सहित शहर की अलग-अलग दुकानों से वसूली करके दोपहर 3.10 बजे गोल बाजार के प्रियंका जनरल स्टोर पहुंचा था। उसने स्टोर संचालक से 5700 रुपए नकदी लेकर उसे रखने के लिए जैसे ही पीठ पर रखा बैग उतारा, तो पता चला कि बैग की चेन पहले से खुली हुई है। 40 हजार रुपए नकदी गायब हो चुके थे। वह आसपास पतासाजी के बाद कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखीं महिलाएं: कोतवाली टीआई के मुताबिक प्रियंका जनरल स्टोर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज में चार संदिग्ध महिलाएं नजर आई हैं। जब रजनीश दुकान पहुंचा तो महिलाएं और एक 10-12 साल की लड़की खड़ी थी। महिलाओं 19 से 22 साल के आसपास बताई जा रही है। चारों सलवार सूट पहने हुए थीं। इसमें से एक महिला ने सेल्समैन के बैग की चेन खोली और दूसरी महिला बैग से रुपए निकालते दिख रही है।

ये भी पढ़ें

image