कोतवाली पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना का रजनीश पिता युगल किशोर गुप्ता (21) व्यापार विहार स्थित श्याम एजेंसी में वर्ष 2008 से सेल्स एग्जिक्यिूटिव का काम करता है। वर्तमान में वह जबड़ापारा मौनी बाबा गली सरकंडा में रहता है। रोज की तरह वह मंगलवार को कलेक्शन के लिए पुराना बस स्टैंड व टिकरापारा सहित शहर की अलग-अलग दुकानों से वसूली करके दोपहर 3.10 बजे गोल बाजार के प्रियंका जनरल स्टोर पहुंचा था। उसने स्टोर संचालक से 5700 रुपए नकदी लेकर उसे रखने के लिए जैसे ही पीठ पर रखा बैग उतारा, तो पता चला कि बैग की चेन पहले से खुली हुई है। 40 हजार रुपए नकदी गायब हो चुके थे। वह आसपास पतासाजी के बाद कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखीं महिलाएं: कोतवाली टीआई के मुताबिक प्रियंका जनरल स्टोर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज में चार संदिग्ध महिलाएं नजर आई हैं। जब रजनीश दुकान पहुंचा तो महिलाएं और एक 10-12 साल की लड़की खड़ी थी। महिलाओं 19 से 22 साल के आसपास बताई जा रही है। चारों सलवार सूट पहने हुए थीं। इसमें से एक महिला ने सेल्समैन के बैग की चेन खोली और दूसरी महिला बैग से रुपए निकालते दिख रही है।