
इंजीनियर के बाद बना किसान, किया मुनगे की खेती, आज कमा रहा 60 लाख रुपए
रायपुर. इंजीनिरिंग (Engineering) की पढ़ाई के बाद इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए कार रिपेयरिंग गैरेज खेला, लेकिन इसमें आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वे सोना उगलने (Millionaire Farmers) वाली धरती की ओर रुखकर पारंपरिक खेती (Drumstick farming) से हटकर कुछ अलग करने की सोची। इसमें उन्हें पहले ही प्रयास में (Drumstick benefits) सफलता मिल गई। हम बात कर रहे हैं, आरंग विकासखंड के ग्राम भिलाई के अजय शर्मा की।
अजय शर्मा के पिता पूर्व में अपनी पड़ती भूमि में धान, अरहर, चना की खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस खेती से परिवार का सामान्य पालन-पोषण ही संभव था और आर्थिक स्थिति में कोई वृद्धि नहीं हो रही थी। अजय शर्मा ने बीई की पढ़ाई के बाद कार रिपेयरिंग गैरेज खोलकर आमदनी का रास्ता बनाया। परन्तु इस व्यवसाय से भी आर्थिक स्थिति में मनचाहा सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने खेती करने का मन बनाया।
इसके बाद उन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजना की जानकारी के बाद अपने 15 एकड़ के कृषि उद्यानिकी प्रक्षेत्र में मनरेगा योजनांतर्गत उद्यान विभाग के रोपणी पारागांव एवं मंदिर हसौद से नि:शुल्क मुनगा पौधे प्राप्त कर 10 हजार पौधे का रोपण किया गया। उक्त पौधों का उचित रखरखाव, सिंचाई, निंदाई, गुड़ाई खाद उर्वरक देने के पश्चात् वर्तमान में मुनगा पौधे लगभग 10 फ ीट उंचाई के हो गए है, जो कि फूल की अवस्था पर है।
रोपित पौधे से मुनगा फ ल की व्यावसायिक उत्पादन अगस्त 2020 से प्राप्त होगा, जिससे प्रति पौधा का औसतन उत्पादन 30 किलोग्राम प्राप्त होगा। जिसका थोक बाजार मूल्य बीस रुपए प्रति किलोग्राम प्राप्त होने की संभावना है। इस प्रकार कुल रोपित 10 हजार मुनगा पौधे से कृषक को कुल आमदनी 60 लाख रुपए प्राप्त होगा। इन तीन वर्षों की मुनगा पौधे रोपण, रखरखाव, सिंचाई, खाद- दवाई, निदाई-गुड़ाई मुनगा फ ल की तुड़ाई एवं बाजार व्यवस्था के लिए कृषक द्वारा 15 लाख रुपए व्यय होने का अनुमान है। इस प्रकार कृषक को 45 लाख रुपए की शुद्ध आमदनी होना अनुमानित है। ज्ञात हो कि परंपरागत रूप से धान एवं अन्य फ सल के उत्पादन में 3 वर्षों में जितनी आय होगी उससे कहीं अधिक मुनगा के फ सल से आमदनी होगी।
शरीर को संतुलित आहार की पूर्ति तथा भरपूर मात्रा में लौह तत्व प्रदान करने वाली मुनगा के औषधी गुण से शरीर निरोगी रहता है। एक ओर जहां मुनगा फ ल और भाजी शरीर को पुष्ट करता है, वहीं दूसरी ओर यह आय का एक सस्ता-सुलभ माध्यम है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को दोगुनी करने का प्रयास किया जा रहा है। मुनगा की खेती भी किसानों की आय को बढ़ाने में सक्षम है। इसी कड़ी में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना के माध्यम से रोपित की जाने वाली फ सलों में मुनगा का स्थान विशेष है। इसको ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को मुनगा की खेती के लिए प्रेरित किया गया। इच्छुक किसानों को मनरेगा द्वारा उत्पादित मुनगा पौधों का नि:शुल्क वितरण उद्यान विभाग के रोपणियों में किया गया।
drumstick ck benefits से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें
Published on:
13 Jul 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
