20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोरियाखुर्द मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य बंद, ठेकेदार को मिलेगा नोटिस

- महापौर एजाज ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, बोरिया पानी टंकी को शुरू करने के निर्देश।

less than 1 minute read
Google source verification
बोरियाखुर्द मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य बंद, ठेकेदार को मिलेगा नोटिस

बोरियाखुर्द मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य बंद, ठेकेदार को मिलेगा नोटिस (Photo -Demo)

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को वार्ड 53 और 54 का विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान बोरियाखुर्द में बन रहे मिनी स्टेडियम का काम बंद मिलने पर अधिकारियों पर जमकर नाराज होते हुए संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यहां निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने को कहा। इसके अलावा महापौर ने बोरिया टंकी को प्रारंभ करवाने निर्देश दिए।

गजराज तालाब में बनेगा विसर्जन कुंड
निरीक्षण के दौरान महापौर ढेबर ने गजराज तालाब किनारे वसर्जन करने कुंड बनाने को कहा, ताकि लोग पूजन सामग्री तालाब न फेंके। इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, जोन दस के अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा, वार्ड 53 की पार्षद सीमा विष्णु बारले, वार्ड 54 की पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर, ब्लाक अध्यक्ष सहदेव व्यवहार, जोन कमिश्नर अरुण साहू सहित जोन के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान महापौर ने वार्ड 53 व 54 की जनसमस्याओं सहित वहां जारी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली । वार्ड पार्षदों से चर्चा की। वार्ड 53 के तहत आने वाले आमातालाब के बाजू से निकलने वाली नाली का चौड़ीकरण करने, शीतला तालाब डुमरतराई में जलकुंभी निकालने, सफाई करवाने एवं गंदा पानी तालाब के भीतर जाने से रोकने की तत्काल व्यवस्था करवाने, पैठू तालाब, बोईर तालाब सहित 3 विभिन्न तालाबों की वर्तमान स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

श्मशानघाट जाने का रास्ता होगा दुरुस्त
महापौर ने वार्ड 53 के तीनों विभिन्न तालाबों में अभियान चलाकर सफाई करवाने, जलकुंभी निकलवाने एवं उनका सौंदर्यीकरण करवाकर तालाब को संरक्षित करने का कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए। देवपुरी के श्मशानघाट की जर्जर रोड को जोन स्तर पर कार्यवाही कर दुरुस्त करवाने एवं वार्ड 53 में भैंस डेयरी को रहवासी क्षेत्र से हटाने प्रशासनिक तौर पर संबंधित को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देश दिए।