
प्रदेश में रियल एस्टेट के विकास को बढ़ावा देने हरसंभव पहल : मंत्री अकबर
रायपुर। न्यू इंडिया समिट 2020 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ शनिवार को आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने नवा रायपुर अटलनगर के होटल मेफेयर में किया। दो दिवसीय समिट का आयोजन छत्तीसगढ़ के्रडाई और नेशनल क्रेडाई के एमएसएमई विंग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने की।
आवास मंत्री अकबर ने इस मौके पर के्रडाई आवास ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप 21 राज्यों और 220 शहरों के 20 हजार डेवलपर्स को सीधे भावी खरीदारों के साथ जोड़ेगा और देश में रिहायशी बाजार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
मंत्री अकबर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इनमें छोटे भूखंडों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक को हटाया गया है। इसी तरह कलेक्टर गाइडलाइन की दरों में 30 प्रतिशत और पंजीयन शुल्क की राशि में दो प्रतिशत की कमी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि इनमें सुविधा के लिए प्रदेश में एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है। इसके पहले प्रोजेक्ट के अनुमोदन के लिए जहां डेढ़ से दो साल का समय लग जाता था। वह अब दो-तीन महीने की अवधि में ही पूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में क्रेडाई के नेशनल प्रेसीडेंट सतीश मगर एवं नेशनल क्रेडाई की एमएसएमई विंग के चेयरमेन आनंद सिंघानिया, पंकज गोयल, न्यू इंडिया समिट 2020 के संयोजक मृणाल गोलछा, सह-संयोजक संजय रहेजा व छत्तीसगढ़ क्रेडाई के प्रेसीडेंट रवि फ तनानी सहित देश भर के रियल एस्टेट डेवलपर्स शामिल हुए। रविवार को समिट का दूसरा व समापन दिवस है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
16 Feb 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
