12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री 4 दिन रायपुर और 3 दिन विधानसभा क्षेत्र में रहकर करेंगे काम, BJP हाईकमान ने जारी किया फरमान

CG Cabinet Minister: साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से लगातार संवाद स्थापित कर भाजपा शासन द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी देना है। साथ ही केंद्र और राज्य की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए काम करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
arun_sao_and_vijay_sharma.jpg

CG Cabinet Minister list: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों के लिए फरमान जारी किया है। सूत्रों के अनुसार जारी फरमान के अनुसार प्रदेश में सुशासन और बेहतर कार्य संपादित करने के लिए सप्ताह में चार दिन राजधानी में रहकर प्रशासनिक कार्य निपटाने होंगे, जबकि तीन दिन विधानसभा क्षेत्र में रहकर वहां के लोगों की समस्याओं, मांगों के अनुरूप विकास कार्य कराने होंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से लगातार संवाद स्थापित कर भाजपा शासन द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी देना है। साथ ही केंद्र और राज्य की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए काम करना होगा।

सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के लिए यह निर्देश किया है। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने की नसीहत भी दी गई है, क्योंकि आगामी चार माह तक लोकसभा चुनाव के लिए मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा स्तर पर वोटरों को साधकर रखना होगा, ताकि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 सीटें जीती जा सकें।

विधायकों को भी नसीहत, ज्यादा न आएं राजधानी

बताया जाता है कि शीर्ष नेतृत्व ने विधायकों को भी नसीहत दी है कि लोकसभा चुनाव तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ही रहें। सप्ताह में एक-दो दिन जरूर क्षेत्र के कार्यों के लिए राजधानी में आएं। इसके बाद फिर से विधानसभा क्षेत्र में रहकर लगातार लोगों से संपर्क में रहे। ताकि क्षेत्र की जनता को यह महसूस नहीं होना चाहिए, चुनाव बाद विधायक लोगों से मिल-जुल नहीं रहे हैं।