10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़कियों ने झपट्टा मार लूटा मोबाइल, पहले भी नशे में धुत होकर किया था ये कांड

Raipur News: राजधानी में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट या चेन स्नेचिंग की घटना में बदमाश युवकों का ही हाथ होता था, लेकिन आज कल बालिकाएं भी इस तरह के कांड को अंजाम देने लगी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नाबालिग लड़कियों ने झपट्टा मार लूटा मोबाइल

नाबालिग लड़कियों ने झपट्टा मार लूटा मोबाइल

Cg Crime News: रायपुर। राजधानी में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट या चेन स्नेचिंग की घटना में बदमाश युवकों का ही हाथ होता था, लेकिन आज कल बालिकाएं भी इस तरह के कांड को अंजाम देने लगी हैं। मोबाइल लूट के एक मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालिकाओं को पकड़ा है और उनके साथी युवक की तलाश जारी है।

गांधी नगर निवासी भोलाराम गेंडरे रात करीब 10 बजे पंडरी से पैदल गुजर रहा था। वह माता गैरेज के पास पहुंचकर अपने मोबाइल में टाइम देख रहा था। उसी दौरान पीछे से बाइक में सवार दो लड़की और एक लड़का पहुंचे। बाइक युवक चला रहा था। पीछे (cg crime news) बैठी लड़कियों ने उनके हाथ में झपट्टा मारा और मोबाइल छीन लिया। मोबाइल लूटने के बाद युवक ने बाइक रफ्तार बढ़ा दी और फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़े: 21 इंजीनियरों का तबादला, कई की नहीं हिली कुर्सी, चल रही हाईकोर्ट जाने की तैयारी

नशे की गिरफ्त में दोनों

पुलिस के मुताबिक दोनों अपचारी बालिकाएं नशे की गिरफ्त में हैं। इससे पहले भी पेट्रोलिंग टीम को दोनों नशे में धुत मिल चुकी है। पुलिस ने परिजनों (raipur news) को बुलाकर समझाया था। घटना वाली रात भी दोनों नाबालिगों ने युवक के साथ बीयर पीया था। इसके बाद मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े: CG Recruitment 2023: वनरक्षक के पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि सहित अन्य डिटेल्स..