13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: माइनिंग और पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर 5 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई

CG News: आयकर विभाग की जांच माइनिंग और पटाखा कारोबारी के सब सभी ठिकानों पर शुक्रवार की दोपहर पूरी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: माइनिंग और पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर 5 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई

CG News: माइनिंग और पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर 5 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई

रायपुर। CG News: आयकर विभाग की जांच माइनिंग और पटाखा कारोबारी के सब सभी ठिकानों पर शुक्रवार की दोपहर पूरी हो गई। तलाशी के दौरान उनके ठिकानों से 5 करोड रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई है। कारोबारी कच्चे में बिलिंग कर टैक्स चोरी कर रहे थे। तलाशी में इसके दस्तावेज मिलने के बाद जांच के लिए जब्त किए गए हैं। बताया जाता है कि कारोबारी कच्चे में पटाखे और माइनिंग का परिवहन और इसे बेचकर मिली रकम बिलिंग नहीं करते थे। तलाशी में उनके ठिकानों में स्टॉक से काम समान मिला है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: वोटरों को बांटने रखे प्रिंटेड झोले व साडिय़ां जब्त, भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी

इसे देखते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि कच्चे में खरीदी बिक्री कर अर्जित आय को छिपाया गया है। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने रायपुर भिलाई और दल्ली राजहरा के पटाखा एवं माइनिंग कारोबारी के 14 ठिकानों पर 8 नवंबर को छापा मारा था। इस दौरान तलाशी में उनके ठिकानों से 8 करोड़ की ब्लैक मनी और 10 करोड़ की ज्वेलरी को जब्त किया गया था। साथ ही कारोबारी के बयान दर्ज कर बॉक्स बिल्डिंग से संबंधित दस्तावेजों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: दीवाली से 2 दिन पहले बड़ी अनहोनी: रात में सौतेली मां के साथ निकली 8 वर्षीय मासूम की कुएं में मिली लाश


स्टाक में गड़बड़ी
आयकर विभाग को पटाखा कारोबारी के ठिकाने से स्टॉक काफी कम मिला है। निर्मित, अर्धनिर्मित और कच्चे माल की खरीदी बिक्री कच्चे में की जा रही थी। उसके दस्तावेज मिलने के बाद कारोबारी का बयान दर्ज कर उनसे स्टॉक का हिसाब मांगा गया है। इसके मिलने के बाद तलाशी में बरामद किए गए स्टॉक और इसके हिसाब का मूल्यांकन का टैक्स चोरी का निर्धारण किया जाएगा।