29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर खड़ी 10 बाइक में बदमाशों ने लगाई आग, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Raipur Crime News: विधानसभा इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को बदमाशों ने आग लगा दिया। इससे 10 वाहन जलकर खाक हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Miscreants set fire to 10 bikes parked outside the house

10 दोपहिया वाहन जलकर खाक

CG Crime News: रायपुर। विधानसभा इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को बदमाशों ने आग लगा दिया। इससे 10 वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के समय अधिकांश लोग सोए थे। धुंआ खिड़की के जरिए घर में पहुंचने पर लोगों को पता चला।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-3 खालबाड़ा में पांच-पांच मंजिला आवास (Crime News) बने हुए हैं। इसमें रहने वाले अपने वाहन ब्लॉक के नीचे ही रखते हैं।

यह भी पढ़े: कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण करने वाले 6 को आजीवन कारावास, चंदन सोनार गैंग ने की थी वारदात

मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दोहिपया वाहनों में आग लगा दी। इससे एक के बाद एक 10 दोपहिया वाहन बुरी तरह जल गई। कॉलोनीवासियों के मुताबिक रात करीब 3.30 बजे उनके कमरों में खिड़की से धुंआ भरने लगा। इसके बाद उनका ध्यान नीचे जल रही दोपहिया वाहनों पर गया। सभी लोग आग बुझाने लगे, लेकिन उस समय तक अधिकांश दोपहिया जल चुके थे।

फायरब्रिगेड की टीम भी नहीं पहुंच पाई थी। कॉलोनी में हहाकार मच गया था। करीब दो घंटे बाद आग को (Raipur Crime News) बुझाया जा सका। इसकी शिकायत विधानसभा थाने में की गई है।

सड्डू में ईरानी गैंग के आदतन बदमाश सक्रिय हैं। उनका खालबाड़ा के कुछ लड़कों से झगड़ा है। आगजनी की घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले कई साल से कॉलोनीवासी इसी तरह अपनी गाड़ियों को बाहर खड़ी करके रखते हैं, लेकिन न चोरी हुई है और न आग लगी है। आगजनी के पीछे किसी आदतन बदमाश का हाथ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: बकरी ने चर ली धान की फसल, विवाद के बाद खेत मालिक की हत्या कर गड्ढे में फेंक दी लाश