24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस एवं मिसेस आईवा इंडिया का ऑडिशन रायपुर में 4 अगस्त से , मिस इंडिया यूनिवर्स दलजीत कौर होंगी जज

मिस एवं मिसेस आईवा इंडिया का ऑडिशन रायपुर में

2 min read
Google source verification
aaiwa india audition

मिस एवं मिसेस आईवा इंडिया का ऑडिशन रायपुर में 4 अगस्त से , मिस इंडिया यूनिवर्स दलजीत कौर होंगी जज

Raipur. क्रिएटिव आईज़ प्रमोशन एवं फैशन स्टोर के कॉलबेरेशन से छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस ऑडिशन में मिसेज इंडिया यूनिवर्स दलजीत कौर निर्णायक अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में ऑडिशन देने के लिए 18 वर्ष से अधिक के युवक-युवतियां एवं महिलाएं भाग ले सकती है। यह कार्यक्रम 4 अगस्त 2018 रविवार को 12:00 बजे से जी .इ रोड स्थित मरीन ड्राइव वाटर फ्रंट के चौथे माले (टॉप फ्लोर ) पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजक सतीश कटारिया के अनुसार आइवा इंडिया मुंबई द्वारा आयोजित मिसेज मिस्टर इंडिया एवं मिस इंडिया की जज दलजीत कौर होंगी।

कार्यक्रम के संरक्षक समाज सेवी एवम् उद्योगपति डॉ एस के शर्मा मुख्य अतिथि अजीत कुकरेजा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राकेश सालोमन ,सपना कुकरेजा, डॉ अजय सहाय, कंचन माखीजा, लक्ष्मी नारायण लाहोटी ,अंतर्राष्ट्रीय गौ सेवक शिवकुमार बोथरा, मनोज मसंद, लालचंद वात्यानी, कन्हैयालाल छुगानी, मानसी किंगरानी ,डॉ मुकेश शाह, रामदास अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे।

आराध्या शुक्ला, निशा श्रीवास्तव ,काजल पंसारी ,नवीन सिन्हा एवं प्रीति , टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम कराते आ रही है और आगे भी करती रहेगी।

क्रिएटिव आईज इस तरह के कार्यक्रम रायपुर शहरवासियों के लिए समय समय पर करते रहती है। जिससे लोगो को समाज से जुड़े रहने और अपने प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर देते रहती है। इससे पहले भी युवाओं के लिए फैशन शो का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने के लिए ये संस्था कार्यरत है।

गोवा रेनबो थीम पर हुआ इवेंट, रेन डांस के साथ किया सावन सेलिब्रेशन

रायपुर. सिटी में सावन उत्सव की धूम मची हुई है। हर कोई इसे अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। इसी कड़ी में हैप्पी क्लब ने गोवा रेनबो थीम पर सावन झूला इवेंट किया। इस दौरान क्लब मेंबर्स ने रेन डांस कर जमकर एन्जॉय किया। इसके अलावा सावन गेम्स, सेल्फी नोका , डॉब नारियल और झूला सजाओं स्पर्धा आयोजित की। कार्यक्रम में रंजना सिंघई ,संगीता ,मीनु , राजश्री ,पूजा , पायल , अनीता , शारदा , कुसुम , निकिता ,नीता, और सुषमा शामिल रहे।