
भाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला
रायपुर। BJP MLA Ranjana attacked Radhika Khera: भाजपा विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा पर सियासी हमला बोला। विधायक रंजना ने कहा, राधिका खेरा को बोलने के लिए जो रटाया गया है, वह बोलना उनकी विवशता है। वे एआईसीसी की मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं तो मीडिया में छाई छत्तीसगढ़ की असल तस्वीर भी देख लें। रंजना (BJP Party) ने कहा, दिल्ली से जो भी कांग्रेसी आता है, उनकी आंख पर भू-पे की पट्टी बंध जाती है।
जब लड़ने का नारा देने वाली कांग्रेसी लड़की छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिए लड़ने की बजाए भूपेश राग लापती हो तब राधिका खेरा से छत्तीसगढ़ की (Congress Party) माताएं, बहनें, बेटियां भला क्या उम्मीद कर सकती हैं। अपराधों के मामले में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच कॉम्पटीशन चल रहा है। जैसी हालत राजस्थान में है, वैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में है।
Published on:
08 Oct 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
