25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहनी खवाके जोड़ी में मोनिका और तुषांत की जोड़ी बनी नंबर-1

एल्बम मोहनी ने बनाए रेकॉर्ड, एक महीने में 12 मीलियन व्यू, अब तक का सर्वाधिक रील बनाने वाला गाना

2 min read
Google source verification
मोहनी खवाके जोड़ी में मोनिका और तुषांत की जोड़ी बनी नंबर-1

मोहनी खवाके जोड़ी में मोनिका और तुषांत की जोड़ी बनी नंबर-1

ताबीर हुसैन @ रायपुर. इन दिनों एक गीत सबकी जुबान पर है। बोल हैं- मोहनी खवा के जोड़ी। यह गीत मोनिका वर्मा और लोधी तुषांत कुमार ने गाया है। पर्दे पर दीपक साहू और पूजा शर्मा हैं। एक महीने में ही इस गीत को 12 मीलियन व्यू मिल चुके हैं। मोनिका-तुषांत का यह गीत लोगों की धड़कन बन चुका है। इस गीत को मोनिका ने लिखा और धुन भी बनाई। इस तरह वे राज्य की पहली फीमेल सिंगर बन गईं जो तीनों कैटिगिरी में टॉप पर चल रही हैं।

लीड एक्ट्रेस ने की है इंजीनियरिंग

एल्बम की लीड एक्ट्रेस पूजा शर्मा इंजीनियर हैं। टीचिंग भी कर रही हैं। उन्होंने बताया, मैं राजनांदगांव से हूं। 2017 में मैंने एक ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट किया था। वहीं से मुझे फ़ोटो शूट के ऑफर आने लगे थे। हालांकि उस वक्त तक तय नहीं था कि मैं एल्बम करूंगी। जब मैंने डोरी एल्बम किया उसके बाद से मैं छत्तीसगढ़ी एलबम्स में ऑपर्चुनिटी तलाशने लगी थी। मेरी मम्मी हाउसवाइफ हैं जबकि पापा एक ट्रांसपोर्ट ट्रेवल में मैनेजर। पैरेंट्स का हमेशा से सपोर्ट रहा है। खासतौर पर मम्मी का। उन्होंने कभी कोई रोक-टोक नहीं की। वे कहती हैं कि तुम्हें जो अच्छा लगे वो करो।

लीड एक्टर और कोरियोग्राफर दीपक बाल-बाल बचे थे

लीड एक्टर दीपक साहू हैं। दीपक ने इसमें कोरियोग्राफी भी की है। दीपक बताते हैं कि जब इस गीत की शूटिंग हो रही थी तब मेकर्स ऐसे स्पॉट देख रहे थे जहां से हाई टेंशन तार न गुजरा हो। लेकिन ऐसी कोई जगह नहीं दिखी। मैं शूट में भूल गया कि मेरे सिर से बालों से हाई टेंशन तार टकराते हुए बचा। पूरी टीम सहम गई। फिर हम सबने शुक्र मनाया कि एक अनहोनी होते-होते बची।