24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Forecast 2023 : इस बार देर से आएगा मानसून, IMD-स्काइमेट ने बताया ये जून का ये तारीख

Monsoon in chhattisgarh: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून (Monsoon 2023) 4 जून को केरल में सेट हो चुका है। वहां इसके आगमन की सामान्य सामान्य तिथि एक (Monsoon date) जून है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_news_.jpg

IMD Big Update

रायपुर. Monsoon in chhattisgarh : इस छत्तीसगढ़ में मानसून के 14 जून के बाद पहुंचने की संभावना है। पिछले साल भी 17 जून की रात तक मानसून रायपुर पहुंच चुका था। (Monsoon 2023 date ) मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून सामान्य स्पीड से बढ़ता हुआ 14 से 15 जून तक बस्तर सीमा से छत्तीसगढ़ में पहुंचेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 4 जून को केरल में सेट हो चुका है। वहां इसके आगमन की सामान्य सामान्य तिथि एक जून है। इसका मतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से तीन दिन लेट हो सकता है। बीते साल मौसम विज्ञान विभाग ने शुरुआत में अनुमान लगाया था कि मानसून 27 मई को ही केरल तट पर पहुंच जाएगा, लेकिन स्थानीय परिस्थितियों की वजह से इसमें दो दिन की देर हो गई थी।

पूरे प्रदेश में फैलने में 26 जून तक समय

Monsoon date : रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया कि सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसूनी बरसात 10 जून से शुरू होती है। अगर मानसून बहुत प्रबल नहीं हुआ तो 26 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ पहुंचेगा।


केरल में दस्तक देती है महत्वपूर्ण संकेत
Monsoon 2023 : भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के संकेत केरल में दस्तक से मिलते हैं। यह गर्म व शुष्क मौसम के बारिश में बदलने वाला महत्वपूर्ण संकेत है। जैसे ही मानसून उत्तर में बढ़ता है, गर्मी से राहत मिलने लगती है। आईएमडी पिछले 18 साल से मानसून के आगमन पर पूर्वानुमान लगाता आ रहा है। कुल 6 पैरामीटर पर यह पूर्वानुमान लगाया जाता है।