7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसेंगे बादल, IMD का येलो व आरेंज…

Monsoon News: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बीजापुर समेत 12 जिलों में हैवी रेन फॉल का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Monsoon 2024

Monsoon Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार दस दिनों की बारिश के बाद पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। कहीं-कहीं पर बादल छाये हुए हैं। दूसरी ओर बिलासपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

Monsoon Alert: IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 व 48 घंटे के लिए कुछ जिलों में येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 48 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुृईखदान जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला व कांकेर में आरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में कोरबा, दर्री, कटघोरा में 110 मिमी पानी बरस गया।

यह भी पढ़े: Monsoon 2024: मानसून बना आफत! इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो-ऑरेंज Alert जारी

अगस्त में भी अच्छी बारिश के आसार

प्रदेश में अगस्त में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जुलाई के आखिरी दिन तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 598.1 मिमी बारिश हो चुकी है।

Monsoon 2024: रानीदहरा का सौंदर्य देखने उमड़ रहे सैलानी

यह सुंदर नजारा कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र रानीदहरा जल प्रपात का है। इसका नजारा बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है। यहां पर दो झरने बनते हैं। एक झरना ऊपर हिस्से में और दूसरा झरना उसके नीचे जो 60 से 70 फीट नीचे गिरता है। बारिश में यहां पर पानी होने के चलते बड़ी संख्या में सैलानी और स्थानीय लोग इसका नजारा देखने पहुंचते हैं।