
रायपुर में जोरदार बारिश (Photo - Patrika )
Monsoon in CG: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। अनुमान लगाया जा रहा था कि जून के पहले सप्ताह में मानसून प्रवेश कर सकता है। लेकिन समय से पहले ही नौतपा में दक्षिण पश्चिम मानसून दंतेवाड़ा से प्रदेश में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ ही प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है।
नौतपा से पहले ही प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई थी। वहीं चौथे दिन छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। इसी के साथ ही पिछले 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब नौतपा में मानसून आया है। बता दें कि पिछले 30 सालों में प्रदेश में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 15 जून है। पिछले साल 7 जून को बस्तर में मानसून आया था। लेकिन इस बार मानसून ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मानूसन के आने के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि बस्तर में बीते सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी हैं जिसके चलते कई नदी नाले उफान पर है। बारिश के चलते नौतपा में तीरथगढ़ जल प्रपात की खूबसूरती बढ़ गई हैं। इधर मानसून के पहुंचने के बाद सभी जिलों में बारिश के हालत बने हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में सुहेला, बस्तर से लेकर देवभोग तक बारिश हुई है। सुहेला में 6, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ व माकड़ी में 4-4 सेमी, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, भोपालपट्टनम में 3-3 सेमी पानी गिरा है। इसी तरह दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर, भाटापारा में 2-2, तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव, तमनार में एक-एक सेमी पानी गिरा है।
प्री-मानसून की गतिविधियां के चलते रायपुर समेत कई जिलों में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं। वहीं कहीं कहीं तेज बारिश भी हो रही है। वहीं नौतपा के चौथे दिन यानी बुधवार को भी उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ है। दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज से तापमान में गिरावट हो गई। कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर संभाग के जिलों में मौसम दिनभर खुशनुमा रहा।
Updated on:
31 May 2025 04:32 pm
Published on:
28 May 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
