
Chhattisgarh Monsoon Session Live Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए मंत्री मोहन मरकाम का सदन में परिचय दिया। साथ ही अन्य मंत्रियों के विभागों में बदलाव की भी जानकारी दी गई। परिचय देने के बाद सदन में बेरोजगारी भत्ता, जहरीली शराब से मौत के मुद्दे को लेकर सदन का माहौल गरमा गया।
Chhattisgarh Monsoon Session Live Update : विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारी के आंकड़ों पर कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ के आंकड़ों में बेरोजगारी दर शून्य है, बेरोजगारी कार्यालय में लाखों लोग रोजगार पाने के लिए पंजीकृत है। सरकार के स्वयं के रोजगार के आंकड़े कुछ और कह रहे है सरकार इस पर जवाब नहीं दे पा रही है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जहरीली शराब से हो रही मौतों पर राज्य सरकार को घेरा
जहां मौत हुई वहां शराब का कोई अधिकृत दुकान ही नही था। इन मौतों का जिम्मेदार कौन? जहरीली शराब पीकर हुई मौतों को लेकर सदन में हंगामा मच गया। सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब पीकर मौत की बातों से इनकार किया। आबकारी मंत्री ने मौतों की वजह जहर पीना बताया। मंत्री ने कहा कि शराब पीकर किसी की मौत नहीं हुई है मौत दवा पी कर हुई है। आबकारी मंत्री ने आगे कहा कि शराबबंदी के लिए तीन समिति गठित की गई है। वहीं राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक समिति की रिपोर्ट नहीं आने को लेकर सदन में हंगामा हुआ। विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी कर सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं अंत में विपक्ष ने की सदन की कमेटी से जांच की मांग। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकरण में जवाब को अधूरा बताया। साथ ही अध्यक्ष ने आबकारी मंत्री कल पूरा उत्तर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
Updated on:
19 Jul 2023 12:27 pm
Published on:
19 Jul 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
