10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदकों की उमड़ी भीड़, अब तक 35 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन…देखिए आकड़ें

Mahtari Vandan Yojana 2024 : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है।

2 min read
Google source verification
mahtari_vandan_yojana_2024.jpg

Mahtari Vandana Yojana In CG: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत प्रदेश में 35 लाख 49 हजार 561 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे है। प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। महतारी वंदन योजना के तहत वर्ष 2024-25 के बजट में 117 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए मिलेगा।

यह भी पढ़े: Rajnandgaon: आरक्षक मर्डर कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर हुए थे फरार

बालोद जिले में एक लाख 24 हजार 986, बलौदाबाजार में एक लाख 40 हजार 06, बलरामपुर में एक लाख 12 हजार 561, बस्तर में एक लाख 22 हजार 610, बेमेतरा में एक लाख 54 हजार 61 आवेदन जमा किए जा चुके हैं। इसी प्रकार बीजापुर में 10011, बिलासपुर में एक लाख 67 हजार 48, दंतेवाड़ा में 45 हजार 39, धमतरी में एक लाख 10 हजार 49, दुर्ग में दो लाख 24 हजार 303, गरियाबंद में एक लाख 18 हजार 939, जांजगीर में एक लाख 85 हजार 144, जशपुर में एक लाख 11 हजार 260, कांकेर में 66 हजार 594, कवर्धा में एक लाख 16 हजार 592, कोंडागांव में 91 हजार 76, कोरबा में एक लाख 13 हजार 219, कोरिया में 39 हजार 672, महासमुंद में दो लाख 59 हजार 976, मुंगेली में एक लाख 7 हजार 365, नारायणपुर में नौ हजार 947, रायगढ़ में 86 हजार 312, रायपुर में दो लाख 79 हजार 857, राजनांदगांव में एक लाख 24 हजार 712, सरगुजा में एक लाख 10 हजार 871, सुकमा में 26 हजार 412, सूरजपुर में एक लाख 35 हजार 320, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 302, सक्ती में 82 हजार 763, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 66 हजार 181, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 24 हजार 39, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 26 हजार 43, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक लाख 33 हजार 291 आवेदन आज तक प्राप्त हो चुके हैं।

ऑफलाइन में नहीं दे रहे पावती

महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा है। जो हितग्राही खुद फार्म भरना चाहते हैं, वे विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर रहे हैं। जो हितग्राही फार्म नहीं भर पा रहे हैं, उनका फार्म आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायत स्तर पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा फार्म भरा जा रहा है। हितग्राहियों से ऑफ लाइन आवेदन लेने के बाद फार्म की एंट्री बाद में विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। वहीं हितग्राहियों की शिकायत हैं कि फार्म देने के बाद पावती नहीं दी जा रही है। इससे बाद में फार्म रिजेक्ट होने पर पूछताछ करने में दिक्कत आएगी।

ऑफ लाइन आवेदन जमा करने वाले हितग्राहियों को पावती देने का प्रावधान है। यदि ऐसा नहीं हो रहा है, तो आज ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे। - अभय देवांगन, उपसंचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग

यह भी पढ़े: सिरफिरे आशिक की काली करतूत, पहले प्रेमिका को मिलने बुलाया फिर कर दी हत्या...इलाके में फैली सनसनी