scriptKisan Vriksha Mitra Yojana 2025: 187 एकड़ जमीन पर लगाएंगे 53 हजार से ज्यादा सागौन के पौधे, 82 किसानों ने किया आवेदन | More than 53 thousand teak saplings will be planted on 187 acres of land | Patrika News
रायपुर

Kisan Vriksha Mitra Yojana 2025: 187 एकड़ जमीन पर लगाएंगे 53 हजार से ज्यादा सागौन के पौधे, 82 किसानों ने किया आवेदन

CG News: रायपुर वनमंडल में जल्द ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण शुरू करेगा। किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत इस साल रायपुर जिले में 82 किसानों ने आवेदन दिए हैं।

रायपुरJun 05, 2025 / 08:54 am

Khyati Parihar

किसान वृक्ष मित्र योजना ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

किसान वृक्ष मित्र योजना ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: रायपुर वनमंडल में जल्द ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण शुरू करेगा। किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत इस साल रायपुर जिले में 82 किसानों ने आवेदन दिए हैं। इसमें किसानों ने 187.32 एकड़ विभाग को दिए हैं, जिसमें 53 हजार 295 टिशू कल्चर सागौन और साधारण सागौन के पौधे लगाए जाएंगे।
वहीं, पिछले साल इस योजना के तहत 338 किसानों की 776 एकड़ जमीन पर 97843 पौधे लगाए गए थे। इस साल आए आवेदनों पर जल्द ही काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जानकारों के अनुसार, बरसात शुरू होने के बाद पौधरोपण शुरू किया जाएगा।
विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत किसानों को उनकी खाली जमीनों पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जो भी किसान ऐसा करना चाहते हैं वे विभाग में आवेदन दे सकते हैं। इसमें उन्हें अपनी जमीन की जानकारी देनी होती है। विभाग इन जमीनों के लिए किसानों को मुआवजा भी देता है। इस योजना के अंतर्गत क्लोनल नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस, टिशू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया व अन्य आर्थिक लाभकारी पौधे लगाए जाते हैं।

योजना के अंतर्गत पिछले साल लगे पौधे

विधानसभा – रकबा – किसान – पौधों की संख्या
अभनपुर 194.18 – 85 – 32006
आरंग 233.02 – 101 – 18335
धरसींवा 295.15 – 128 – 43224
रायपुर ग्रामीण 54.37 – 24 – 4278
कुल 776.72 – 338 – 97843
यह भी पढ़ें

चिपको आंदोलन से बड़ा था आदिवासी का ‘कोई विद्रोह’…. 166 साल पहले लोगों ने काटा था सिर, घबरा उठे थे हैदराबाद का निजाम और अंग्रेज, जानें इतिहास!

इस साल लगाए जाने वाले पौधे

टिशू कल्चर – सागौन साधारण – सागौन कुल
किसान 74 – 8 – 82
जमीन 173.06 – 14.25 – 187.32 एकड़
पौधें 51295 – 2000 – 53295

जिले में पौधे कितने लगाए जाएंगे अभी तय नहीं

पिछले साल जिले के 31 से ज्यादा जगहों पर पौधरोपण किया गया था। इसमें पर्यावरण वानिकी, कैम्पा और अलग-अलग योजना के तहत रायपुर में 3.84 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए थे। इस साल भी अलग-अलग योजनाओं के तहत रायपुर जिले में पौधे लगाए जाएंगे, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से यह तय नहीं किया जा सका है कि कितने पौधे और कहां-कहां लगाए जाएंगे।

विभाग करता है मूल्यांकन

योजना में द्वितीय व तृतीय वर्ष तक रोपित पौधों के जीवित पौधों के अनुसार किसान को अनुदान दिया जाता है। रोपण कार्य क्षेत्र तैयारी, गड्डा खुदाई, खाद व कीटनाशक प्रयोग, रोपण, निंदाई, गुड़ाई, फेंसिंग एवं सिंचाई योजना में शामिल है इसे हितग्राही को खुद करना होता है। इसमें तीन सालों तक विभाग मूल्यांकन भी करता है। पौधरोपण हुए क्षेत्र के बाकी क्षेत्र को किसान उपयोग कर सकता है।

Hindi News / Raipur / Kisan Vriksha Mitra Yojana 2025: 187 एकड़ जमीन पर लगाएंगे 53 हजार से ज्यादा सागौन के पौधे, 82 किसानों ने किया आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो