
विदेश से छत्तीसगढ़ लौटीं मां-बेटी मिलीं कोरोना पॉजिटिव,
Corona positive in Chhattisgarh: कोरोना ने बीते तीन सालों में जिस तरह से पूरी दुनिया में कोहराम मचाया उसके बाद से अब कोई नहीं चाहता कि कोरोना वापस लौटकर आए। कोरोना काल के दौरान कितने ही लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। अब जब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर आने लगा है तो एक बार फिर चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।
अब छत्तीसगढ़(Corona positive in Chhattisgarh) में कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की आहट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रायपुर में अब तक केवल चार एक्टिव मरीज हैं, बाकी सभी जिलों में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं हैं। गुरुवार को विदेश से लौटे मां-बेटी दोनों कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। ये दोनों मां-बेटी यूएसएस से वापस लौटी हैं। इन दोनों के सैंपल को जीनोम टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे।
चार मरीज एक्टिव
बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के पिछली तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था। वर्तमान में अभी चार मरीज एक्टिव हैं। विदेश से लौटे मां-बेटी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। अब इस बार कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
जानिए क्या कहता है आंकड़ा
22 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1372 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2 लोग रायपुर से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पूर्व 21 दिसंबर को भी रायपुर से ही 2 लोग संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित पाए गए मरीज बाहर से आए हैं। प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है।
Published on:
23 Dec 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
