2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गैस में खाना बनाने के बाद कर दी ये गलती, भडक़ी आग में मां-बाप और बेटा जिंदा जल गए

गैस में खाना बनाने के बाद हो गई ये गलती और फिर भडक़ उठी मौत की ये आग..

2 min read
Google source verification
CG News

रायपुर . राजधानी के भनपुरी इलाके में लगी भीषण आग में मां-बाप और बेटा जिंदा जल गए। हादसा गुरुवार देर रात की है। सुबह जब लोगों ने भीषण आग की लपटें को देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना स्थल पर ही तीनों की लाश जलकर खाक हो गई थी। दर्दनाक हादसे का मंजर देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। खमतराई पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया। गैस में खाना बनाने के बाद हो गई ये गलती और फिर भडक़ उठी मौत की ये आग। देखिए VIDEO

जानिए पूरा मामला
- भनपुरी के सरदार पटेल टिम्बर मार्केट के पास बने सर्वेंट कवाट्र में अंबिकापुर के रहने वाले जय राजवाड़े 40 साल अपनी पत्नी सीमा राजवाड़े 35 साल और 11 वर्षीय बेटे अमन राजवाड़े तीनों पिछले कुछ सालों से यहां रह रहे थे।

- बताया जा रहा है कि गुरुवार रात जय की पत्नी खाना बनाने के बाद गैस के पास ही सूखी लकड़ी के पट्टे रख कर सोने चली गई।
- गर्म गैस के कारण सूखी लकडि़यों में आग लग गई। इसके बाद धीरे-धीरे आग पूरे घर में फैल गई।
- गहरी नींद में सोए हुए जय की जब आंखें खुली तो घर के चारों तरफ भीषण आग फैल चुकी थी।
- भीषण आग की लपटों ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह तीनों की जली हुई लाश पुलिस ने कमरे से बरामद किया।

रहवासियों ने की आग बुझाने की कोशिश
- सुबह इलाके में जब आग लगने की खबर फैली तो लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने पहले तो फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी।
- लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बुझाने की कोशिश की। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग को शांत कर दिया।
- घटना स्थल पर ही तीनों की जली हुई लाश देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।

4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
- घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर ओपी चौधरी ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रेणुका श्रीवास्तव को मौके पर भेजा।
- श्रीवास्तव ने बताया कि रजवाड़े अंबिकापुर के रहने वाले थे उनके परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
- उन्होंने बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रकरण बनाया जा रहा है और इस घटना में मृतक तीन लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।