19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों को आधी रात दी ये खौफनाक सजा, सुबह शव देख कांप गई लोगों की रूह

पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है

2 min read
Google source verification
CG News

पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों को आधी रात दी ये खौफनाक सजा, सुबह लाश देख कांप गई लोगों की रूंह

महासमुंद. पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में दो बच्चे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पुरानी रंजिश की बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। यही नहीं, पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है।

पुलिस के मुताबिक किशनपुर के चेतन साहू, पत्नी योगमाया साहू तथा उनके दो बेटे तन्मय व कुनाल बुधवार की रात खाना खाकर सो गए। रात करीब 2 बजे अज्ञात लोग उनके घर में पहुंचे और फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर चारों को मौत के घाट उतार दिया। फिर आरोपी घटना स्थल से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही घर पर लोगों की भीड़ लग गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पिथौरा पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद हत्या का मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक योगमाया साहू किशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थ है। पूरा परिवार किशनपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में निवास करता था। चेतन साहू राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में काम करता था। मृतक मूलत: कसडोल विकासखंड के ग्राम रिकोकला का रहने वाला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वारदात के समय मौसम खराब होने के कारण चीख पुकार की आवाज आई, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

एएनएम व उनके परिवार की बेरहमी से हत्या की गई है। ऐसी वारदात को देखकर लगता है कि इन लोगों की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी एएसपी संजय ध्रुव को बनाया गया है। टीम में 2 डीएसपी, पिथौरा थाना प्रभारी एवं क्राइम की टीम शामिल है।
संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक महासमुंद