19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी से ये कहकर ले लिए थे 2 लाख रुपए और सोने की मोहर, 2 शातिर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

रामानुजनगर पुलिस व एसपीटी की संयुक्त टीम ने दोनों को दबोचा, आरोपियों से 2 लाख रुपए व सोने की मोहर बरामद

2 min read
Google source verification
Accused

Accused in police custody

सूरजपुर. जेसीबी से खेत बनाने का झांसा देकर किसान दंपती से 24 मई को 2 लाख रुपए व सोने की मोहर की ठगी करने वाले २ आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस ने ठगी की रकम व मोहर बरामद कर लिया है। आरोपियों की तस्वीर बैंक के बाहर सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। आरोपी इससे पहले भी सरगुजा व कोरिया जिले में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।


गौरतलब है कि रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर निवासी फूलसुन्दरी और उसके पति सुखदेव सिंह गोंड़ के पास बीते बुधवार को काले रंग की पल्सर बाइक से दो अज्ञात 2 व्यक्ति पहुंचे थे और जेसीबी मशीन लगाकर उनकी जमीन को 30 रुपए फिट में खेत बनाने की बात कही थी।

इसके बाद सुखदेव द्वारा खेत दिखाए जाने पर आरोपियों ने खेत बनाना शुरू किया। फिर दूसरे दिन सुबह ९ बजे जेसीबी में डीजल खत्म होने की बात कहकर पैसे की मांग की। इस पर सुखदेव ने बैंक में पैसा होने की बात कही तो आरोपी उसे व उसकी पत्नी को लेकर रामानुजनगर सेन्ट्रल बैंक पहुंचे थे।

यहां किसान दम्पति ने अपने संयुक्त खाते से 2 लाख रुपए निकालकर दोनों युवकों को दे दिये। कम पडऩे की बात पर उन्होंने 20 हजार रुपए मूल्य की सोने की मोहर भी दम्पति से झटक लिये थे। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। एक आरोपी की फुटेज बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

मामले में पुलिस धारा 417, 384 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये रामानुजनगर थाना व स्पेशल पुलिस टीम की संयुक्त टीम बनाकर टेक्निकल सहयोग से आरोपियों की पतासाजी की गई। इसी दौरान ठोस सुराग मिलने पर संयुक्त टीम ने उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्राम बिलौली जगदीशपुर में दबिश देकर आरोपी जब्बार खान पिता अब्दुल अजगर उम्र 48 वर्ष व असलम खान पिता बिस्मिल्ला खान उम्र 38 वर्ष को धर दबोचा।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस लौट आई। उनके पास से ठगी की रकम २ लाख रुपए नकद व एक नग सोने का मोहर बरामद किया। कार्रवाई में रामानुजनगर थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह, निर्मल वर्मा, निलाम्बर मिश्रा, विराट विशी, माधव सिंह, गुड्डू कुशवाहा, मोहम्मद अकरम, देवदत्त दुबे, रावेन्द्र पाल एवं स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, बिशुनदेव पैकरा, विकास पटेल, सतेन्द्र दुबे व महेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।


पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में भी ऐसी वारदात को अंजाम देकर सरगुजा जिले के उदयपुर में ५ लाख व कोरिया जिले में ३० हजार की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मूल निवास स्थान के अधिकांश लोग इसी अपराध में संलिप्त हैं जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में घूमकर ग्रामीणों को जेसीबी से खेत बनाने का झांसा देकर ठगी करते हैं। आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।