scriptअमरनाथ की तरह साल में सिर्फ एक ही बार खुलता है इस रहस्यमयी गुफा का गेट | Mysterious and unique Lord Shiva temple in Chhattisgarh like Amarnath | Patrika News
रायपुर

अमरनाथ की तरह साल में सिर्फ एक ही बार खुलता है इस रहस्यमयी गुफा का गेट

हमने भगवान भोलेनाथ को समर्पित ऐसी कई गुफाओं के बारे में सुना है जो साल में एक बार कुछ समय के लिए खुलती है जैस- अमरनाथ के बाबा बर्फानी, केदारनाथ आदि। छत्तीसगढ़ में भी भगवान भोलेनाथ को समर्पित ऐसी एक गुफा है जो साल में सिर्फ एक बार खुलती है वो भी केवल एक दिन के लिए।

रायपुरJun 15, 2019 / 08:42 am

Akanksha Agrawal

Manship khol cave

अमरनाथ की तरह साल में सिर्फ एक ही बार खुलता है इस रहस्यमयी गुफा का गेट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अपने अंदर कई रहस्यों और राज को समेटे बैठा है। ऐसे राज जो लोगों की धर्म (religion) और आस्था से जुड़े हुए हैं। भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के प्रसिद्ध स्थान अमरनाथ (Amarnath) और Kedarnath के बारे में तो हर कोई जानता है। यह मंदिर साल में एक ही बार भक्तों के लिए खुलते हैं। छत्तीसगढ़ में भी भगवान भोलेनाथ को समर्पित एक ऐसी ही गुफा है, जिसका द्वार साल में सिर्फ एक बार खुलता है।

यह भी पढ़ें

एक क्लिक में पढ़ें छत्तीसगढ़ की अजब गजब खबरें

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से करीब 80 किमी दूर बसी है सहस्यमयी मंढीप खोल गुफा। जिसे परंपरा के अनुसार साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतिया के बाद पहले सोमवार को खोला जाता है। इस गुफा में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं। जिनके दर्शन करने पथरीले व कच्चे रास्तों के साथ पहाड़ से बहने वाली एक ही नदी को 16 बार अलग-अलग जगहों पर पार कर आना पड़ता है।

साल में केवल एक दिन के लिए खुलने वाले इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भक्त रात से ही कतार में लगे होते हैं। इस शिवलिंग के दर्शन करने केवल छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों जैसे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी लोग पहुंचते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Akanksha Agrawal की सारी खबरें

Home / Raipur / अमरनाथ की तरह साल में सिर्फ एक ही बार खुलता है इस रहस्यमयी गुफा का गेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो