
नगर की पानी टंकी से अवैध रूप से पाइप लाइन विस्तार का विरोध, कार्य बंद करने की गई मांग
बलौदाबाजार। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत नगरवासियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण नल-जल योजना के अंतर्गत ओवरहेड टैंक निर्माण किए जाने बाद नगर में पाइप लाइन का विस्तार किया गया था। नगर के विभिन्न वार्डो में बिछाई गई उक्त पाइप लाइन से नगर में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। विगत कई वर्षों से नगर में भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत हमेशा बनी रहती थी, जिससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका द्वारा 25 से 30 लाख रुपयों से टैंकर चलाकर नगरवासियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
भीषण गर्मी के मौसम में नगर में पेयजल को लेकर होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए मांग के अनुरूप शासन के द्वारा नगरवासियों को नल जल योजना का वरदान मिला और नगरवासियों को राहत प्रदान करते हुए पाइप लाइन का विस्तार कर निजी नल कनेक्शन निकाय द्वारा प्रदाय किया जा रहा है, जिससे इस वर्ष पेजयल की आपूर्ति पूरी की जा रही है। नगर में विस्तारित उक्त पाइप लाइन से कनेक्शन जोडक़र पीएचई विभाग द्वारा पृथक से पाइप लाइन विस्तार करते हुए पाइप लाइन को शहर से बाहर क्षेत्र में ले जाने की जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल व पार्षद संकेत शुक्ला, जितेन्द्र महाले, रोहित साहू, सुरेंद्र जायसवाल, पंकज मरैया, सतीष पटेल, कमल टंडन, अमितेष नेताम, गौतम ठेठवार, रीटा केशरवानी, मनोजकांत पुरैना, मनजीत कौर सलूजा, सविता प्रदीप साहू, अंजनी कमल भारद्वाज के द्वारा विरोध करते हुए मंगलवार को कलेक्टर से मिलने गए। मीटिंग की बात कहते हुए कलेक्टर द्वारा बाद में मिलने की बात कहे जाने से नाराज अध्यक्ष व पार्षदगणों के द्वारा कलेक्टर कक्ष के सामने ही जमीन पर बैठकर इंतजार करने की बात कही गई। तब कहीं जाकर नपाध्यक्ष तथा पार्षदों की कलेक्टर से मुलाकात हो पाई। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर पीएचई द्वारा की जा रही पाइपलाइन विस्तार को बंद कराने की मांग की गई। चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी से नगर में पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। ऐसे समय में नगर पालिका की मुख्य पाइप लाइन से नगर से बाहर पाइप लाइन लेकर जाने की पीएण्ई विभाग की शिकायत की गई। साथ ही इस पाइप लाइन विस्तार की जानकारी परिषद को भी नहीं दी गई जो समझ से परे है।
पाइपलाइन विस्तार से रोड क्षतिग्रस्त
कलेक्टर को बताया गया कि पीएचई द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन से मुख्य मार्ग को क्षतिग्रस्त कर जगह-जगह काटते हुए रोड को खराब किया गया है। साथ ही नालियों को भी तोड़ दिया गया है। इसके पूर्व पीएचई विभाग व जिला प्रशासन को नगर में कई स्थानों पर पाइप लाइन विस्तार नहीं किए जाने की जानकारी भी दी गई है, पर आज तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। किन्तु बगैर जानकारी के पीएचई विभाग के द्वारा नगर की पानी टंकी से शहर के बाहर अवैध तरीके से पाइप लाइन फैलाया जा रहा है ,जिसका विरोध किया जा रहा है। पार्षदों ने बताया कि नगर में पेयजल विस्तार के अंतर्गत वर्तमान में 25 से 30 प्रतिशत ही नल कनेक्शन वितरित किया गया है।पाइप लाइन विस्तार किए जाने से नगर में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होगी व अवैध रूप से नल कनेक्शन बढऩे की संभावना भी प्रबल होगी। ऐसे में स्थिति को संभाल पाना मुश्किल होगा व नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने पर भी स्थिति बिगडऩे की संभावना रहेगी।
Published on:
19 May 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
