25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर की दो चोरनी हुई गिरफ्तार, बड़े ही शातिर तरीके से देती थी चोरी को अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आई ज्योति बिजा और सारिका मोंटू लोंडे नागपुर के बुटिबोरी की रहने वाली है। आरोपी राजधानी में कितने दिन से सक्रिय थे? आरोपी महिलाओं के गिरोह में और कौन-कौन सदस्य हैं? इसके बारे में पूछताछ की है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-10-26_19-08-45.jpg

त्योहार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर उठाईगिरी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर महिला आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी महिलाओं का नाम ज्योति बिजा और सारिका मोंटू लोंडे बताया जा रहा है। आरोपी महिलाओं को पुलिस ने न्यायधीश के निर्देश पर जेल भेज दिया है।

आरोपी महिलाओं के खिलाफ पीड़िता गीता कोसले ने गोल बाजार थाना पहुंचकर शिकायत की थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया, 24 अक्टूबर को दीपावली की खरीददारी करने बाजार आई हुई थी। उसका मंगलसूत्र टूट गया था, तो बनवाने के लिए बैग में रखकर आई थी। पीड़ित बाजार से पैदल चलकर मंगलसूत्र दुकान में पहुंची और मंगलसूत्र निकालने बैग खोला तो मंगलसूत्र, नकद और दस्तावेज गायब थे। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस में की, तो पुलिस ने बाजार का फुटेज खंगाला और मुखबिर सक्रिय किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने दो महिलाओं को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर मंगलसूत्र, नकद और अन्य दस्तावेज जब्त किए है।

पुलिस की गिरफ्त में आई ज्योति बिजा और सारिका मोंटू लोंडे नागपुर के बुटिबोरी की रहने वाली है। आरोपी राजधानी में कितने दिन से सक्रिय थे? आरोपी महिलाओं के गिरोह में और कौन-कौन सदस्य हैं? इसके बारे में पूछताछ की है। आरोपी महिलाओं और उनके गिरोह की ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए नागपुर पुलिस से बात करने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे है।

शिकायतकर्ता गीता कोसले आरोपी महिलाओं के खिलाफ शिकायत की थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनसे वारदात में लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी महिलाओं को न्यायधीश के निर्देश पर जेल दाखिल करवा दिया गया है।
सुदर्शन ध्रुव, टीआई, गोल बाजार