
मोदी सरकार ने बनाई छत्तीसगढ़ के आरंग में लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आरंग पचेरा के पास 200 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयरन और सीमेंट के 118 उद्योग हैं। लॉजिस्टिक सुविधा विकसित होने से उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच के करीब लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपने विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी के मंत्री ने की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि यदि एनएच की स्वीकृत और निर्माणाधीन विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन और वन क्षेत्रों में अनुमति देने का काम शीघ्रता से किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपए लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यह समारोह राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]सवा तीन साल में छत्तीसगढ़ को मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्यत: भू-अर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन, यूटिलिटि शिफ्टिंग के कार्यों का दायित्व रहता है, इन सभी कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की गई है, जिसके द्वारा हर महीने कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाती है। ताकि एन.एच. की परियोजनाएं समय से पूर्ण हो सकें।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को सीएम बघेल ने लिखा पत्र, कहा- जनहित और विकास के कार्य होंगे प्रभावित
Published on:
22 Apr 2022 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
