23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 7-8 सितंबर को

- ई-मेल और टोलफ्री नंबर से करें समाधान .

less than 1 minute read
Google source verification
Entrance Exam

Entrance Exam

रायपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय विभाग द्वारा कोविड-19 महामारीकाल के दौरान विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर तथा विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा संस्थानों की सहमति के बाद लिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं सितम्बर माह से प्रारंभ की जाएंगी। यह परीक्षा 7 से 08 सितम्बर, 2020 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु प्रत्येक विश्वविद्यालय में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती है।

इन नंबरों से करें समाधान

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा सेे संबंधित आधिकारिक वेबसाईट पर परीक्षा की तारीख से लगभग 15 दिन पहले प्रवेश पत्र, रोल नंबर, केन्द्र, तिथि, पाली एवं समय डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी और उनके अभिभावक नवीनतम अपडेट के लिए संबंधित परीक्षा की वेबसाईट अथवा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट पर निरंतर निरीक्षण करते रहें। इस संबंध में अधिक जानकारी अथवा किसी अन्य स्पष्टीकरण के लिए संबंधित ईमेल आईडी या 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 एवं 888235680 पर भी संपर्क कर सकते हैं।