18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43वें हैदराबाद इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में टॉप 5 स्थान पर आए प्रदेश के आईपीएस, पुलिस महानिदेशक ने दी बधाई

आईपीएस वाय पी सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में टॉप 5 पोजीशन को हासिल कर लिया है।

2 min read
Google source verification
.

.

रायपुर. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी ( National Police Academy )हैदराबाद के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस (IPS) वाय पी सिंह (YP Singh) ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। दरअसल आईपीएस वाय पी सिंह ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में दूसरा स्थान हासिल कर टॉप फाइव में जगह बनाई है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें, 43वां इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स हैदराबाद में 4 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम भूषण गुलाबराव (आईपीएस) की देखरेख में आयोजित किया गया था जो कि कार्यक्रम निदेशक के रूप में चयनित किए गए थे।

100 में से 87 अंक प्राप्त किये
सरदार वल्लभभाई पटेल ( Sardar Vallabhbhai Patel ) राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद ( Hyderabad ) में आयोजित 43वें इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स ( 43rd Induction Training Course ) में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस वाय पी सिंह ने संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ट्रेनिंग उपरांत अकादमी द्वारा टॉप 5 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची (Merit List) जारी की गयी है। वाय पी सिंह ने सौ में से 87 अंक प्राप्त किये हैं।

पुलिस महानिदेशक ने दी बधाई
मेरिट सूची में आने वालों को अकादमी की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उक्त ट्रेनिंग 4 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित की गई थी । वाय पी सिंह की उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) ने बधाई दी है।

क्या है ह्यूमन इंडक्शन ट्रेनिंग
दरअसल, मानव संसाधन विकास (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट) में, प्रेरण प्रशिक्षण नए कर्मचारियों के लिए परिचय का एक रूप है ताकि वे एक व्यवसाय (या प्रतिष्ठान) के भीतर एक नए पेशे या नौकरी की भूमिका में अपना काम कर सकें। प्रशिक्षण व्यवस्थित या अव्यवस्थित प्रशिक्षण हो सकता है। पिछले कुछ समय में जब इस पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया था तब कोर्स के उद्देश्य अखिल भारतीय परिप्रेक्ष्य प्राप्त करना रहा। इसके अलावा अधिकारियों को जिला प्रभार का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक ज्ञान देना और अधिकारियों को पुलिस के काम के लिए लागू आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों की समझ विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया था।