24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Youth Day 2023: युवा दिवस पर ’डे-भवन’ का शुभारंभ करेंगे CM बघेल, छत्तीसगढ़ आने पर यहीं रुके थे स्वामी विवेकानंद

National Youth Day 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Baghel) कल 12 जनवरी को युवा दिवस (National Youth Day) पर रायपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) स्मारक ’डे-भवन’ का शुभारंभ करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
National Youth Day 2023

डे-भवन: छत्तीसगढ़ आने पर यहीं रुके थे स्वामी विवेकानंद

National Youth Day 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Baghel) कल 12 जनवरी को युवा दिवस (National Youth Day )के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) स्मारक ’डे-भवन’ का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद जी के निवास स्थान (डे-भवन) को स्मारक के रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया था, जिसका मूल स्वरूप में जीर्णोंधार का कार्य पूर्ण हो गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, बेलूर पश्चिम बंगाल के कुलपति स्वामी सर्वोत्तमानंद जी महाराज करेंगे। खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. उपाध्याय, विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा एवं विकास उपाध्याय, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।

National Youth Day 2023: छत्तीसगढ़ से गहरा नाता
स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) जी का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है। उन्होंने अपने किशोरावस्था के दो साल छत्तीसगढ़ में बिताए। जहां स्वामीजी रूके थे, उनकी स्मृति को हमेशा के लिए संजोने स्मारक भवन बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Hair Care: सर्दियों में भी चाहते हैं लंबे और चमकदार बाल, डाइट में अवश्य शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

National Youth Day 2023: पिता के साथ आए थे रायपुर
इतिहासकर डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्र ने स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) के रायपुर आगमन से लेकर छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा बिताए हुए दो सालों का जिक्र किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इतिहास के अनुसार स्वामीजी(Swami Vivekanand) 1877 में अपने पिता के साथ राजधानी रायपुर आए हुए थे। कोतवाली थाने के समीप 'डे भवन ' में वे अपने पिता से आध्यात्मिक चर्चा किया करते थे। रायपुर के दूधाधारी मठ और जैतुसाव मठ, महा माया मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों से वे काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद उनके मन में धीरे-धीरे अध्यात्म का बीज रोपित हुए।

National Youth Day 2023: डे भवन में रुके थे स्वामी जी
विश्वनाथ दत्त रायपुर में अपने मित्र रायबहादुर भूतनाथ डे के घर पर ठहरे थे। यहां कोतवाली चौक से कालीबाड़ी चौक की ओर जाने वाली सडक़ पर बाएं हाथ में डे भवन स्थित है। भवन में स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) से जुड़ी चीजें तो अब नहीं हैं, लेकिन रायबहादुर भूतनाथ डे के पुत्र हरिनाथ डे के संदर्भ में जानकारी देने वाला स्टोन जरूर मौजूद है, जिसमें उनके ३६ भाषाओं के जानकार होने की बात का उल्लेख है।

डे भवन से नजदीक ही बूढ़ा तालाब स्थित है। बताते हैं कि रायपुर में रहने के दौरान नरेन्द्र नाथ (स्वामी विवेकानंद) स्नान करने बूढ़ा तालाब ही जाया करते थे, इसलिए ही बूढ़ा तालाब को शासन ने विवेकानंद सरोवर(Vivekananda Sarovar) नाम दिया। तालाब के बीच टापू पर स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) की ध्यान मुद्रा में विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की गई है।