रायपुर@गर्मी के बढ़ते तेवर को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कराने के लिए नवसृजन मंच ने राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि सहायक जिला शिक्षा अधिकारी को भी मंच के पदाधिकारियों ने दी है। मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि तापमान 44 डिग्री छू चुका है। डामर पिघल रही है, लेकिन स्कूल दो पालियों में लगाए जा रहे हैं। तेज धूप से बच्चों की तबियत खराब हो सकती है। पिछले वर्ष गर्मी को देखते हुए 20 अप्रैल से स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। इस बार स्कूल संचालन किया जा रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार से ही स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम भूपेश बघेल के बाद स्कूलों का समय बदला है। स्कूलों में अवकाश घोषित हो सके, इसलिए कलेक्टर को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी छात्रहित में स्कूल बंद करने की मांग कर चुके हैं।