28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार अद्भुत संयोग में शुरू हो रहा शारदीय नवरात्र, अति कल्याणकारी होगी देवी की आराधना

छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी मंदिर महामााया, बंजारी धाम, कालीमाता, दंतेश्वरी माता, शीतला माता मंदिरों में मनोकामना ज्योत कलश के लिए पंजीयन शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
shardiya navratri 2018

इस बार अद्भुत संयोग में शुरू हो रहा शारदीय नवरात्र, अति कल्याणकारी होगी देवी की आराधना

रायपुर. शक्ति उपासना की तैयारियां शहर के देवी मंदिरों से लेकर अनेक स्थानों पर आकर्षक झांकियां बनाने के साथ चल रही हैं। पंडितों के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्र का प्रारंभ प्रतिपदायुत द्वितीया तिथि से प्रारंभ होने जा रहा है। इस तिथि पर 10 अक्टूबर को मनोकामना ज्योत कलश स्थापित होंगे। वहीं मां दुर्गा की अनेक रूपों में प्रतिमाएं पूजा पंडालों और झांकियों में विराजमान होंगी। 13 और 14 अक्टूबर को पंचमी तिथि दो दिन पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी मंदिर महामााया, बंजारी धाम, कालीमाता, दंतेश्वरी माता, शीतला माता मंदिरों में मनोकामना ज्योत कलश के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। मंदिरों में रंग-रोगन और दीप कलशों की साफ-सफाई चल रही है। अनेक स्थानों पर झांकियों का निर्मााण करने के लिए कोलकाता से कारीगरों की टीम पहुंच चुकी है। वहीं मां दुर्गा की विविध रूपों में प्रतिमाओं को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कालीबाड़ी चौक के पास दो दर्जन से अधिक मिट्टी की मूर्तियों को कलाकारों ने आकार दिया है।

चार बसों से एक फेरे में जाएंगे 240 श्रद्धालु
कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले)ने बताया कि निशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन-7 के लिए 6 से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही 10 अक्टूबर को चार बसों से एक फेरे में 240 श्रद्धालु डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे। दो फेरे में 480 श्रद्धालु बम्लेश्वरी माता का दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार की नि:शुल्क व्यवस्था समिति की ओर से रहेगी। समिति के श्याम नगर कार्यालय में लोगों को पंजीयन कराना होगा।

आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज
नवरात्र पर्व पर आने-जाने वाली गाडिय़ों में भीड़ बढऩे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी लगभग आधा दर्जन से अधिक मेल और एक्सप्रेस गाडिय़ों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ स्टेशन में देने तथा तीन से चार पैसेंजर गाडिय़ों को डोंगरगढ़ तक चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि जल्द ही हावड़ा-मुंबई रेल लाइन की गाडिय़ों के स्टॉपेज की सूची जारी की जाएगी।