
Navratri 2022: नवरात्रि का त्यौहार 26 सितंबर से आरंभ होगा. नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष यानि की शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है. कहा जा रहा है की इस बार माँ दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देंगी. जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में सम्पूर्ण लोगो के लिए यह बहुत ही शुभ संकेत हैं और समृद्धि की तरफ इशारा करता है.
नवरात्रि में नौ दिन माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. जिसमे पहले दिन कलश की स्थापन की जाती है. शास्त्रों में माँ दुर्गा की पूजा आराधना बहुत ही लाभदायी माना जाता है. जो कोई सच्चे मन और विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा करता है उसे जीवन में ज्ञान, सौभाग्य, आध्यात्मिक शक्ति, समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
26 सितंबर को देवी आराधना की पूजा और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर 11 मिनट से शुरू होकर सुबह सात बजकर 51 मिनट तक ही रहेगा. वहीं अगर आप इस मुहूर्त में किसी कारण से कलश स्थापना न कर पाएं तो दूसरा शुभ मुहूर्त अभिजीत होगा जो सुबह 11 बजकर 49 मिनट से लेकर 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.
नवरात्रि की तिथि
प्रतिपदा तिथि की शुरूआत 26 सितंबर को सुबह तीन बजकर 22 मिनट पर.
समापन : 27 सितंबर 2022 को सुबह तीन बजकर नौ मिनट पर.
Published on:
25 Sept 2022 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
