
NEET UG: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए मंगलवार को मेरिट सूची जारी कर दी है। रात 8.23 बजे जारी मेरिट सूची में न छात्रों के नाम थे, ना ही नीट स्कोर। गोपनीयता के नाम पर ऐसा करने पर पत्रिका ने सीएमई किरण कौशल को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने काउंसलिंग कराने वाली एजेंसी से बात की। इसके बाद रात 9.23 बजे स्टूडेंट के नाम वाली अपडेट सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। टॉप-10 में पिछले साल किसी छात्र ने रायपुर में एडमिशन नहीं लिया था। जबकि, पहले के वर्षों में 4 से 5 छात्र एडमिशन लेते रहे हैं।
जानकारों के अनुसार दूसरे राज्यों में मेरिट सूची जारी की गई है, उसमें छात्रों के नाम दिए जा रहे हैं। काउंसिलिंग कराने वाली एजेंसी का दावा है कि ऑल इंडिया कोटे में स्टूडेंट के नाम नहीं दिए जा रहे हैं। इसलिए स्टेट में भी नहीं दिया गया। सीएमई कौशल की दखल के बाद सूची अपडेट की गई है। मेरिट सूची में 5738 छात्रों के नाम हैं। इन्हीं सूची में मेरिट में ऊपर आने वाले छात्रों को मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा।
आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। ट्रेंड रहा है कि सबसे हाई स्कोर वाले रायपुर स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। इसके बाद सिम्स बिलासपुर व बाकी मेडिकल कॉलेजों का नंबर आता है। पिछले साल 6300 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया था।
मेरिट सूची देखने के बाद पत्रिका ने कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल से रात 8.27 बजे बात की। उन्हें बताया गया कि सूची में स्टूडेंट का नाम नहीं है। पहले तो उन्होंने कहा कि मेरिट सूची काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी की जाती है। उन्होंने जानकारी लेकर कॉल बैक करने की बात कही। रात 8.35 बजे कॉल बैक कर उन्होंने बताया कि एनआईसी ने ऑल इंडिया कोटे में छात्रों का नाम नहीं देने की बात कही है। उन्होंने स्टेट कोटे की मेरिट सूची में छात्रों के नाम देने को कहा है। कौशल ने कहा कि नाम देने में कोई दिक्कत नहीं है।
प्रदेश के 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2130 सीटें हैं। सिम्स में एमबीबीएस की 30 सीटें कम हुईं है, लेकिन नवा रायपुर व भिलाई में दो निजी कॉलेज खुलने से 250 नई सीटें मिली हैं। इस तरह प्रदेश में चालू सत्र के लिए 220 नई सीटें मिली हैं। इससे कट ऑफ गिरने की संभावना है। हालांकि इस बार नीट स्कोर काफी हाई गया है।
Updated on:
28 Aug 2024 09:54 am
Published on:
28 Aug 2024 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
