
NEET UG Result 2025 फोटो- साभार- प्रभात खबर
NEET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम के लिए संभावित तारीख घोषित कर दी है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) रिजल्ट घोषित करेगा। प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2130 व 7 डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 700 सीटें हैं। सभी सीटों पर प्रवेश नीट के माध्यम से होगा। एम्स में एमबीबीएस की 125 सीटों पर भी प्रवेश दिया जाएगा। इन सीटों को मिलाकर 2255 सीटें हैं। हालांकि इसकी काउंसलिंग नई दिल्ली में होगी।
प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग डीएमई कार्यालय करवाएगी। प्रदेश में किसी नए मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। जबकि एक निजी डेंटल कॉलेज को मान्यता मिल गई है। नीट यूजी 4 मई को हुई थी। इसमें प्रदेश के करीब 45 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। आंसर की अभी जारी नहीं की गई है।
प्रदेश समेत देशभर के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आने के बाद क्वालिफाइड छात्रों के नंबर तय होंगे। दरअसल जो टॉप करेगा, उनके नंबर को 100 परसेंटाइल माना जाएगा। इसके बाद यूआर के लिए 50, एसटी, एससी व ओबीसी के लिए 40, फ्रीडम फाइटर व भूतपूर्व सैनिक के लिए 45 परसेंटाइल अंक के अनुसार एडमिशन की पात्रता रहेगी। इस बार पेपर टफ होने के कारण कट ऑफ नीचे जाने की संभावना है। हालांकि कितना नीचे जाएगा, यह रिजल्ट के बाद पता चलेगा।
प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, महासमुंद, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर हैं। वहीं, तीन निजी कॉलेजों में दो रायपुर व एक भिलाई में है। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. सीके शुक्ला व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अच्छी रैंक व स्कोर की जरूरत पड़ती है।
इस बार 480 अंक वालों को सरकारी कॉलेज में सीट मिल सकती है। सरकारी व निजी कॉलेजों में चाहे स्टेटे, मैनेजमेंट हो या एनआरआई कोटा, एडमिशन नीट में क्वालिफाइड छात्रों से ही होगा। इसलिए जालसाजों के झांसे में न आएं।
Updated on:
01 Jun 2025 08:30 am
Published on:
01 Jun 2025 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
