12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए शिक्षा सत्र में बदलाव के साथ ड्रॉप आउट पर रहेगा फोकस

CG Raipur News : प्रदेश में 16 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी। इसके साथ ही विभाग ने नए कलेवर और नए तेवर में बच्चों को पढ़ाने की रणनीति तैयार की है।

2 min read
Google source verification
नए शिक्षा सत्र में बदलाव के साथ ड्रॉप आउट पर रहेगा फोकस

नए शिक्षा सत्र में बदलाव के साथ ड्रॉप आउट पर रहेगा फोकस

CG Raipur News : प्रदेश में 16 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी। इसके साथ ही विभाग ने नए कलेवर और नए तेवर में बच्चों को पढ़ाने की रणनीति तैयार की है। इस वर्ष अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों को सुघ्घर पढ़वैय्या योजना के निर्धारित मानदंडो में लाया जाएगा। स्कूल जतन योजना के तहत शालाओं को आकर्षक एवं सीखने के प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

प्रभावी शिक्षण व्यवस्था लागू करने पर जोर

शिक्षकों के सतत क्षमता विकास के माध्यम से कक्षाओं में नवीन, रोचक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा। (cg raipur news) अधिक से अधिक गांवों को शून्य ड्रॉप आउट गांव के रूप में घोषित किया जा सकेगा। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने भी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। प्रवेशोत्सव के दौरान ट्रेकिंग के लिए सूचकांक निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़े : टीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला

यह ट्रेकिंग बसाहट, ग्राम, वार्ड, शाला संकुल, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाएगा। (cg news today) नियमित रूप से स्कूल नहीं आने वाले बच्चों की पहचान कर उनकी सूची बनाई जाएगी। जारी आदेश में कहा गया कि पिछली कक्षा के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने की स्थिति एवं बच्चों से शाला जाने योग्य सभी बच्चे एवं शाला त्यागी, अप्रवेशी बच्चों की पहचान की जाए। (chhattisgarh news) सभी शाला अप्रवेशी बच्चों को इस सत्र में प्रत्येक बच्चे की ट्रेकिंग करते हुए उनका नियमित प्रवेश करावाया जाए। प्रत्येक बच्चे को अभ्यास पुस्तिकाएं देते हुए उन पर नियमित अभ्यास कर उनके कार्यों में सुधार के लिए नियमित फीडबैक देने की व्यवस्था की जाए।