scriptलाल आतंक को जड़ से खत्म करने बस्तर फाइटर्स के लिए 2800 युवाओं की होगी भर्ती | New Recruitment of 2800 post of DSP, SI for Bastar Fighters | Patrika News

लाल आतंक को जड़ से खत्म करने बस्तर फाइटर्स के लिए 2800 युवाओं की होगी भर्ती

locationरायपुरPublished: Jul 31, 2021 11:42:11 am

Submitted by:

Ashish Gupta

बस्तर में लाल आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए अब यहां बस्तर फाइटर्स (टाइगर) तैयार किए जाएंगे। इसमें केवल बस्तर संभाग में आने वाले 7 जिलों के 2800 युवाओं को भर्ती किया जाएगा।

bastar_fighters_job.jpg

लाल आतंक को जड़ से खत्म करने बस्तर फाइटर्स के लिए 2800 युवाओं की होगी भर्ती

रायपुर. बस्तर में लाल आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए अब यहां बस्तर फाइटर्स (टाइगर) तैयार किए जाएंगे। इसमें केवल बस्तर संभाग में आने वाले 7 जिलों के 2800 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। यानी हर जिले में 400 युवा भर्ती होंगे। स्थानीय युवाओं को भर्ती करने से नक्सलवाद के खात्मे के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां 2200 महिला नगर सैनिकों की होगी भर्ती

राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद गृहविभाग के उपसचिव मुकुन्द गजभिये ने भर्ती से संबंधित आदेश जारी किया गया है। बताया जाता राज्य पुलिस द्वारा भर्ती नियमों के साथ ही सेटअप भी तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही इसके लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। बता दें कि 26 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर फाइटर्स का गठन करने की घोषणा कर 2021-22 के मुख्य बजट में राशि भी स्वीकृत की गई थी।

यह भी पढ़ें: जन्मजात दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थी 6 माह की बच्ची, पिता ने लिवर देकर बचाई बेटी की जान

अभी नक्सल मोर्चे पर 65000 जवान तैनात
छत्तीसगढ़ में इस समय नक्सल मोर्चे पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल के 65000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा सीआरपीएफ की 32 हजार, आईटीबीपी और बीएसएफ के 8-8 हजार और राज्य पुलिस के करीब 20000 जवानों को तैनात किया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती
7 उपपुलिस अधीक्षक
35 निरीक्षक
56 उपनिरीक्षक
77 सहायक उपनिरीक्षक
525 प्रधान आरक्षक
2100 आरक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो