रायपुर. टीवी पर इन दिनों एक नये चैनल स्टार भारत को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले ‘स्टार वन’ फिर ‘लाइफ ओके’ और अब ‘स्टार भारत’ यह चैनल भूला दे डर कुछ अलग कर टैग लाइन के साथ शुरू हुआ है। इसमें कई शो यूथ ओरियटेंड शुरू किए गए हैं। मंगलवार को क्या हाल मिस्टर पांचाल की टीम रायपुर पहुंची। वे यहां अपने शो के लिए प्रमोशन के लिए आए हैं। प्रग्राम के स्टार कास्ट महिन्दर सिंह और हिरोइन आस्था अग्रवाल ने कार्यक्रम से जुड़ी बातें शेयर की।
एक्टे्र््स आस्था अग्रवाल ने बताया कि यह एक अच्छा शो। इसमें लाइट मूड कॉमेडी है। इसकी कहानी एक सास की है जो अपने बेटे के लिए सुंदर, सुशील आदि व गुणों वाली बहू चाहती है। इसके के लिए वो भगवान शिव से प्रर्थना भी करती है। उसके लालच के लिए सबक सिखाने के लिए उसके बेटे की पांच शादियां हो जाती हैं। इसके बाद कहानी में बहुत सारा ड्र्ामा है, जो फेमिली ओरिंटेड है।