
इंदिरा बैंक घोटाले में नया मोड़, कोर्ट ने मांगी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट, दिए ये निर्देश
रायपुर. चर्चित इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला मामले में जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में हुई। पूर्व की पेशी में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार दुबे ने आवेदन लगाकर प्रकरण में सहयोग नहीं करने वाले अभियुक्तों की जमानत निरस्त करने की मांग की।
इसके अलावा अभियुक्त रीता तिवारी ने आवेदन प्रस्तुत कर फर्दर इन्वेस्टीगेशन होते तक प्रकरण को रोक की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। आरोपियों द्वारा लगाए गए आवेदन पर विशेष लोक अभियोजक ने जवाब देते हुए कहा कि बैंक घोटाले की जांच कोर्ट के आदेश पर चल रही है। बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरज जैन ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि शेयर में निवेश के नाम पर कई बड़े उद्योगपतियों को गलत तरीके से दे दिया है।
कोर्ट में नए सिरे से सुनवाई शुरू होने के बाद उनमें से ढाई करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। कोर्ट ने पूछा कि नारको टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के आधार पर आगे की जांच के आदेश दिए गए थे, उस पर अब तक क्या कार्यवाही हुई है। कोर्ट ने अभियोजन को नारको टेस्ट की शीघ्र रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा।अभियोजन पक्ष के वकील से कहा कि उन्हें कोर्ट में नारको टेस्ट की रिपोर्ट जल्द कोर्ट में पेश करना चाहिए।
Published on:
24 Sept 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
